हिट  ऐंड रन मामले मे बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक्टर सलमान खान को बरी कर दिया. आइए जाने अदालत ने अपने फैसले में कौन से छह महत्वपूर्ण तर्क की बुनियाद पर उन्हें बरी किया.salman

13 पास पहले सलमान खान की कार से कुछ लोगों के कुचल कर मारे जाने की घटना हुई थी. इसमें लम्बा केस चला और निचली अदालत ने उन्हें पांच साल कैद की सजा सुनाई थी. लेकिन सलमान के वकील ने हाईकोर्ट मे अपील की थी. हाई कोर्ट ने इस मामले में उन्हें बरी करते हुए जो बातें कहीं वे ये थीं-

1.- इस मामले में जांच गलत तरीके से की गई।
2-त- इसमें कुछ कमियां इस तरह रहने दी गईं जिससे आरोपियों को फायदा मिल सके।
– 3- इस मामले में सुनवाई सही तरीके से नहीं हुई। यह न्याय दिलाने के तय सिद्धांतों पर नहीं थी।
4- निचली अदालत ने होटल के बिल स्वीकार किए। इसमें भी गलती हुई।
5- यह ऐसा केस नहीं है जिसमें प्रॉसिक्यूशन ने पूरी कामयाबी के साथ सारे आरोप साबित कर दिए हों।
6- लोगों की आम राय के आधार पर सबूत तय नहीं होते। मीडिया कई बार आम लोगों की धारणा ही बताता है।

फैसला सुनाये जाने के बाद सलमान रो पड़े.

By Editor