amphan

Amphan चक्रवाती तूफान ने भयानक तबाही मचाई है और इससे अब तक 72 लोगों के मरने की खबर है. ममता बनर्जी ने इस तूफान के प्रभाव पर कहा कि सब कुछ तबाह हो गया है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह किया है कि वे पश्चिम बंगाल का दौरा करें.

2 लाख रुपए की मदद दी जाएगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि चक्रवात अम्फान की वजह से राज्य में 72 लोगों के मौत हुई है।


कोलकाता और अन्य प्रभावित जिलों के बड़े हिस्सों में बिजली गुल है क्योंकि वहां बिजली के खंभे उखड़ गए। तूफान से कई संचार टावरों को नुकसान पहुंचने के कारण मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं भी बंद हैं।

मौसम विज्ञानियों के अनुसार अम्फान पिछले 100 वर्षों में राज्य में आया सबसे प्रचंड तूफान है। भारी बारिश और 190 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चली.

इधऱ दलाई लामा ने पश्चिम बंगाल व ओडिसा के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिख कर उनके साथसंवेदना जताई है

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य सचिवालय से मंगलवार रात से हालात पर नजर रख रही हैं। उन्होंने कहा कि ‘अम्फान का प्रभाव कोरोना वायरस से भी भीषण है। उन्होंने कहा कि इस समय हम तीन खतरों से लड़ रहे हैं- उन्होंने कहा कि कोरना महामारी, प्रवासी मजदूरों की समस्या और अब चक्रवाती तूफान.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427