सबसे लम्बी उम्र के आदमी ( फोटो गीनीज वर्ल्ड रिकार्ड

इसरायल हैफा गीनीज वर्ल्ड रिकार्ड  द्वारा दुनिया के सबसे लम्बी उम्र के जीवित आदमी घोषित किये जाने के साथ ही  सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे हैं.

सबसे लम्बी उम्र के आदमी ( फोटो गीनीज वर्ल्ड रिकार्ड
सबसे लम्बी उम्र के आदमी ( फोटो गीनीज वर्ल्ड रिकार्ड

गीनीज वर्ल्ड रिकार्ड ने उन्हें दुनिया के सबसे लम्बी उम्र के जीवित इंसान घोषित किया है. इसरायल क्रिस्टल हैफा बीते 11 मार्च 2016 को 112 वर्ष और 178 दिन के हो गये.

पोलैंड में 15 सितम्बर 1903 को जन्मे इसरायल दोनो विश्व युद्ध के गवाह हैं.

गीनीज वर्ल्ड रिकार्ड सर्टिफिकेट प्राप्त करने के बाद इसरायल ने कहा मैं नहीं जानता लम्बी जिंदगी का राज क्या है. मैं सिर्फ इतना कह सकता है हूं कि जो भी काम हमारे लिए छोड़ा गया है हमें उसे करना चाहिए.

गीनीज वर्ल्ड रिकार्ड के प्रमुख ने इस अवसर पर कहा कि इसरायल से हमें  जीवन के मूल्यों का सबक मिलता है और यह भी कि हम अपने जीवन काल को कैसे लम्बा करें हमें उन से यह भी सीख मिलती है.

By Editor