13 अगस्त को सजेगी अंदाज-ए-बयां दुबई व PLF की शानदार महफिल, होगा भव्य मुशायरा

13 अगस्त को सजेगी अंदाज-ए-बयां दुबई व PLF की शानदार महफिल, होगा भव्य मुशायरा। 67वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर होगा भव्य आयोजन।

अदब और तहजीब की ऐतिहासिक जमीन अजीमाबाद बहुत जल्द एक भव्य बड़े खूबसूरत और अनोखी शाम का गवाह बनेगा। 67वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नये होटल का शुभारंभ होटल द रॉयल बिहार, एम्स के नजदीक, पटना में अंदाज-ए-बयां और दुबई तथा पटना लिटरेरी फेस्टिवल (पीएलएफ) के द्वारा शानदार मुशायरा और कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देश के कई मशहूर कवि एवं कवित्रियों और शायर शामिल होंगे।

रंग जमाएंगे 14 कवि एवं कवयित्री

इस बारे में और जानकारी देते हुए अंदाज-ए-बयां और दुबई के फाउण्डर रेहान सिद्धिकी ने बताया कि इस आयोजन में देश के कई बड़े कवि और शायर हिस्सा लेंगे। आयोजन में 14 कवि एवं कवित्रि भाग ले रहे हैं मंजर भोपाली, आलम खुर्शीद, शारिक कैफी, पॉपुलर मेरठी, नोमान शौक, शबीना अदीब, मेहसर अफरीदी, अजहर इकबाल निजामत, सर्वेश अस्थाना, कुंवर जावेद, सपना मूलचंदानी, हिना रिजवी हैदर, संरूपा विशाल और सदफ इकबाल जैसे नामचीन शायर और कवि हिस्सा लेंगे। जबकि कार्यक्रम की एंकरिंग ‘जी सलाम’ की शगुफ्ता यासमीन करेंगे। जो एक मशहूर टीवी प्रश्नालिटी जी सलाम दिल्ली की हैं।

Poet manzar Bhopali

ऐसा आयोजन पटना की धरती पर पहली बार

खुर्शीद अहमद सचिव पीएलएफ ने लिया भी बताया कि इस आयोजन को लेकर जोर शोर से तैयारी चल रही है और रेहान सिद्दीकी तथा शाज़िया किदवई के साथ ही पीएलएफ के ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन फैजान अहमद तथा फरहत हसन उपाध्यक्ष अंदाज-ए-बयां पीएलएफ के सभी सदस्य आयोजन की तैयारी में लगे हुए हैं। इस तरह का आयोजन पटना की धरती पर पहली बार हो रहा है, जहां एक ही मंच पर शायर और कवि एवं कवित्रियां हिस्सा लेंगे। आयोजन में इंट्री भीड़ होगी। इसके लिए विभिन्न श्रेणी में टिकट की दर रखी गई है।

प्यार, मोहब्बत, भाईचारे और इंसानियत का संदेश

पीएलएफ के अध्यक्ष और विख्यात सर्जन डॉक्टर ए.ए. हई ने कहा कि पटना में पहली बार इस तरह का आयोजन किया जा रहा है और इस आयोजन को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। जबकि ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन फैजान अहमद ने कहा कि पटना की रिवायत को आगे बढ़ाने की कोशिश के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। खुर्शीद अहमद ने यह भी जानकारी दी कि इस भव्य आयोजन को लेकर होटल और इंतजाम वह स्वयं देख रहे हैं। जबकि कवियों की जिम्मेदारी रेहान सिद्दीकी देख रहे हैं। खुर्शीद अहमद ने बताया कि इस आयोजन के लिए वह स्वयं लखनऊ गए और रेहान सिद्दीकी से उनकी मुलाकात हुई। जिसके बाद रेहान सिद्दीकी पटना आए। उन्होंने यहां पर तमाम बिंदुओं पर जानकारी ली और फिर इसे आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई। ऐसे आयोजन से प्यार, मोहब्बत, भाईचारे और इंसानियत का संदेश पटना की धरती से निकले और पूरे देश में जाए।

Poet shabeena adeeb

चार श्रेणी में टिकट खरीदे जा सकते हैं

खुर्शीद अहमद ने बताया कि जिसे द रॉयल बिहार होटल में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उसकी क्षमता एक हजार लोगों की है। आयोजन में एंट्री पेड होगी। इसके लिए चार श्रेणी में टिकट खरीदे जा सकते हैं। इसे खरीदने वाले मुशायरे को लाइव देख सकेंगे। इस श्रेणी के टिकट के धारक लाइव मुशायरे को देख सकेंगे तथा एक व्यक्ति के साथ ही खाने को भी करने को मिलेगा।

Poet Sonu Rupa

अनेक राज्यों से लगातार आ रहे फोन

खुर्शीद अहमद ने बताया कि इस आयोजन को लेकर लोगों में काफी उत्साह है और बहुत ही सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। आयोजन के बारे में जानकारी लेने के लिए बिहार राज्य के सिवान, गोपालगंज, दरभंगा, सीतामढ़ी, अररिया, खगड़िया, पूर्वी चंपारण जिलों के साथ ही झारखंड के रांची, छत्तीसगढ़, हैदराबाद, कोलकाता, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा से भी बड़ी संख्या में कॉल आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद यही है कि उर्दू और हिंदी का मिलन हो। पटना लिटरेरी फेस्टिवल के अब तक के आयोजन अत्यधिक सफल रहे हैं। इसके तहत अब तक छह एडवांटेज रूबरू, तीन मुशायरा का सफल आयोजन किया जा चुका है।

पीएलएफ के गणमान्य सदस्यः डॉ. ए.ए. हई (अध्यक्ष), फरहतहसन (उपाध्यक्ष), फैजान अहमद (आयोजन समिति के अध्यक्ष), खुर्शीद अहमद (संस्थापक और सचिव), फहीम अहमद, एजाज हुसैन, शिवजी चतुर्वेदी, फरहा खान, चंद्रकांत खान, राकेश रंजन, बीके चैधरी, अनुप शर्मा, षिवजी चतुर्वेदी हैं।

बुक हो चुकीं 400 सीटें

एडवांटेज सपोर्ट के सचिव खुर्षीद अहमद ने बताया कि 700 सीट में करीब 400 सीट बुक हो चुका है। बाकी बचे 300 सीटों को जल्द से जल्द टिकट खरीदकर लोग इस अज़ीम मुषायरा का लुत्फ़ उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अदाज-ए-बयां अपने आप में बड़ा नाम है इस लिए लोग इसके संस्थापक रेहान सिद्धिकी और शाजिया किदवई से मिलने के लिए भी बेकरार है।

आने-जाने के लिए बसों का इंतजाम

पीएलएफ के मेम्बरों ने कहा है कि इस मुषायरा को सुनने के लिए जो लोग भी टिकट लेंगे उनके होटल द राॅयल बिहार जहां इसका आयोजन होगा वहां तक आने-जाने के लिए पटना में पीएलएफ की तरफ से बसों का इंतेजाम किया जाएंगा। आयोजन स्थान पर पहुँचने के लिए पटना गांधी मैदान गोलघर के पास, कंकड़बाग मेदांता अस्पताल के पास, गाय घाट मेदाज़ अस्पताल के पास, अनिसाबाद गोलम्बर- होटल पाटलिपुत्रा कांटिनेंटल के पास, बेली रोड में पारस अस्पताल के पास से टिकट लेने वालो के लिए बसों का फ्री इंतेजाम रहेगा।

समान नागरिक संहिता न तो जरूरी है, न ही अपेक्षित : जन पहल

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464