पटना के प्रसिद्ध संस्थान एलिट इंस्टिच्यूट के 165 छात्रों ने जेईई-मेन परीक्षा में सफलता दर्ज करके अपने सपनों को साकार किया है साथ ही संस्थान का नाम भी रौशन किया है.
इस शानदार सफलता पर संस्थान के निदेशक अमरदीप झा गौतम ने इस शानदार सफलता पर छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि सही दिशानिर्देश, टेस्ट-सीरिज, डीपीपी और कड़ी-ंंमेहंंनत के कारण छात्रों ने सफलता हासिल कर इंस्टिच्युट का नाम रौशन किया है.
श्री गौतम ने सफल छात्रों का मुंह मीठा करते हुए उनके सफल करियर की शुभकामना दी. उन्होंने बताया कि 165 सफल छात्र-छात्राओं में सामान्य वर्ग के 58, ओबीसी के 74 और एससी/एसटी वर्ग से 33 छात्र शामिल हैं.
इन सफल छात्र-छात्राओं में वैष्णवी सिंह, राजेश वर्मा,अश्विनी मिश्रा, सफदर इमाम, अनिमेष आनंद, श्रुति प्रिया, पिंटु कुमार और शोभित शरण की सफलता विशेष तौर पर उल्लेखनीय है.
ध्यान रहे कि पटना के एलिट इंस्टिच्युट छात्रों के पठन-पाठन के लिए प्राकृतिक व मित्रवत वातावरण देने के अपने विशेष गुणों के कारण काफी लोकप्रिय है.