2024 की तैयारी : जदयू ने 273 नेताओं की बनाई सलाहकार समिति
2024 की तैयारी : जदयू ने 273 नेताओं की बनाई सलाहकार समिति। समिति में 19 पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, पूर्व विधान पार्षद सहित सभी प्रमुख नेता। देखिए सूची-
बिहार प्रदेश जदयू अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने आज पार्टी की राज्य सलाहकार समिति की घोषणा की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस समिति की घोषणा करते हुए मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है। जदयू के विजन और मिशन को कार्यरूप देने और आगामी चुनावों में इस समिति की अहम भूमिका होगी। इस 273 सदस्यीय समिति में सभी वर्गों और क्षेत्रों का ध्यान रखा गया है। समता काल के वरिष्ठ साथियों के साथ ही इस समिति में विभिन्न सदनों के 19 पूर्व माननीय सदस्य भी हैं।
जनता दल (यू.) के राज्य सलाहकार समिति के नव-मनोनीत सभी सदस्यों को हम कोटि-कोटि बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं। हमें विश्वास है कि जद(यू.) के विज़न और मिशन को कार्यरूप देने में आपकी भूमिका निर्णायक होगी।1/3@jduonline#JDU #JDUOnline#JantaDalUnited pic.twitter.com/0jE7eEJHhA
— Umesh Singh Kushwaha (@UmeshSinghJDU) July 14, 2023
समिति में मंजर आलम पूर्व मंत्री, अभिराम शर्मा पूर्व मंत्री, विक्रम कुमार पूर्व विधायक, महेश्वर यादव, पूर्व विधायक, सरफुद्दीन पूर्व विधायक, विजेंद्र कुमार यादव, रजिया खातून, चितरंजन यादव, मोहम्मद नेपतुल्ला, अजय पासवान, रामनिवास प्रसाद, कृष्ण नंदन यादव, मंजू कुमारी, सत्यदेव प्रसाद सिंह, ओबेदुल्ला, गुलाम गौस, वाल्मीकि सिंह, रणविजय सिंह, रोजिना, नागेंद्र सिंह, तूफानी राम, रामचंद्र यादव, उदय शंकर शर्मा उर्फ कवि जी, उर्मिला पटेल, देवंती यादव सहित अन्य हैं।
उमेश सिंह कुशवाहा ने आगे कहा कि जदयू कार्यकर्ताओं की पार्टी है। उनके मान-सम्मान में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। हमारे सर्वमान्य नेता पिछले 18 वर्षों से बिहार का नेतृत्व कर रहे हैं और अब राष्ट्रीय राजनीति में वे परिवर्तन के वाहक के तौर पर देखे जा रहे हैं। कहना गलत नहीं होगा कि दल के समर्पित साथी ही उनकी ऊर्जा और प्रेरणा के मूल में हैं। उनकी हार्दिक इच्छा थी कि दल के निष्ठावान साथियों को लेकर इस समिति का गठन किया जाय। उन्हीं के निर्देश और माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के मार्गदर्शन में इस समिति का गठन किया गया है।
मुश्किल में KK Pathak, हाइकोर्ट ने जारी कर दिया वारंट