नेक मोहम्मद

पूर्वी चंपारण जिला के दरपा थाना पुलिस ने नेपाली कस्तूरी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। शराब तस्कर राजेश सहनी और गुड्डू सहनी ग्राम बगही थाना दरपा पूर्वी चंपारण के रहने वाले हैं। थाना पुलिस ने बगही गांव में छापामारी करके 24 लीटर नेपाली कस्तूरी शराब और एक होंडा मोटरसाइकिल को शराब तस्कर के साथ जप्त किया है। लोकसभा चुनाव से पहले शराब की तस्करी पड़ोसी देश नेपाल से भारतीय क्षेत्र बिहार में तेजी से हो रहा है। शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाते हुए तस्कर मोटरसाइकिल का इस्तेमाल करके तस्करी कर रहा है। शराबमुक्त बिहार शराबयुक्त बन गया है। हर गली मोहल्ले में शराब भारी पैमाने पर मिल रही है। दरपा थाना पुलिस ने मंगलवार की रात्रि समय 10:00 बजे के करीब छापामारी करके शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। अग्रिम कार्रवाई करते हुए दोनों शराब तस्कर को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसकी जानकारी दरपा थाना पुलिस ने दी है।

त्रिपुरा में कई बूथों पर 100 % से ज्यादा मतदान, दुबारा चुनाव कराने की मांग

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464