अखिलेश यादव ने अमेरिकी कंसलटेंट कम्पनी की सेवायें ली हैं जो अपने 30 लाख वर्कर्स के नेटवर्क के सहारे प्रचार में लगेगी.
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार स्टीव जार्डिंग नामक कंसलटेंट कम्पनी ने अब तक 15 लाख वर्कर की टीम खड़ी कर ली है जो गांव-गांव में नेटवर्क बना कर अखिलेश यादव की छवि को चमकाने में लग चुके हैं.
गौरतलब है कि कांग्रेस ने प्रशांत किशोर की टीम की सेवायें ली हैं जो उनके लिए सोशल मीडिया से ले कर जमीन प्रचार के काम में लगी हैं.
2014 लोकसभा चुनावों के बाद चुनाव प्रचार के लिए राजनीतिक पार्टियों में प्राइवेट कंसलटेंट की सेवायें लेने की होड़ मच गी है.
अखिलेश यादव के प्रचार में लगी कंसलटेंट कम्पनी जॉर्डिंग 4000 मास्टर ट्रेनर तैयार करने में लगी है जो अखिलेश सरकार द्वारा किये गये पांच सालों के विकास कार्यों की जानकारी गांव-गांव तक पहुंचायेंगे.