‘आ रहे हैं अखिलेश’ नारे की प्रियंका ने ऐसे खोली पोल

भीड़ के लिहाज से आज मुरादाबाद में प्रियंका गांधी की रैली सफल कही जाएगी। वे भाजपा व सपा दोनों को घेरती दिखीं। ‘आ रहे हैं अखिलेश’ नारे की ऐसे खोली पोल।

आज उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में प्रियंका गांधी की रैली में भीड़ ठीक-ठाक थी। रैली को सफल कहा जाएगा। उन्होंने एक तरफ मोदी-योगी पर खूब हमले किए, तो दूसरी तरफ सपा प्रमुख अखिलेश यादव के नारे ‘आ रहे हैं अखिलेश’ की पोल भी खोली।

प्रियंका गांधी ने मुरादाबाद रैली में कहा कि आजकल एक नया नारा आया है। नया नारा है-आ रहे हैं अखिलेश। उन्होंने पूछा कि अब चुनाव में क्यों आ रहे हैं? जब एनआरसी-सीएए के कानून बने, मैं बिजनौर गई, वहां 19 साल का लड़का अनस दूध बेचता था, उसकी हत्या कर दी गई, मैं सुलेमान के घर गई, वह मस्जिद के बाहर खड़ा था, पुलिस ने गोली मार कर उसकी हत्या कर दी, कोई कार्रवाई नहीं हुई, क्या अखिलेश जी आए? जब कुंभा में 13 आदिवासियों का कत्लेआम कर दिया गया, उन्हें लाठियों से पीटा गया, फिर गोली मारी गई, क्या अखिलेश जी आए? उन्नाव और हाथरस में महिलाओं पर अत्याचार हुआ, हत्या करके जला दिया गया, क्या अखिलेश जी आए? जब लखीमपुर में किसानों को रौंदकर मार दिया गया, तब क्या अखिलेश जी आए?

अखिलेश जी आज क्यों आ रहे हैं, जब चुनाव का समय आया? मैं पूछना चाहती हूं कि जब कांग्रेस लड़ रही थी, उसके 18500 कार्यकर्ता गिरफ्तार हुए, जेल गए, उस समय अखिलेश जी क्यों नहीं आए?

प्रियंका गांधी ने टीईटी परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने, बेरोजगारी, किसानों की बदहाली पर योगी-मोदी सरकार पर खूब निशाना साधा।

दैनिक भास्कर के पत्रकार आदित्य तिवारी ने एक वीडियो शेयर करते प्रियंका गांधी के शब्द लिखे- आप सबका मेरे ससुराल में बहुत स्वागत। ससुराल वालों आपसे माफी चाहती हूं कि बहुत दिन बाद आयी हूं। आपके शहर ने मेरे परिवार को संरक्षण दिया। उनको खड़ा किया। बंटवारे के बाद मेरे ससुर जी के पिता मुरादाबाद आये। यहीं से कारोबार शुरू किया..।

बुंदेलखंड : अखिलेश को सुनने ऐसी भीड़ जैसे साइकिल की आंधी

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464