नेक मोहम्मद

पूर्वी चंपारण के आदापुर प्रखंड की बखरी पंचायत के बखरी गांव में उत्क्रमित मध्य विद्यालय उर्दू स्थित है। यह विद्यालय इस गांव का एकमात्र विद्यालय है जहां अपर प्राइमरी स्कूल उर्दू से प्लस टू तक की पढ़ाई हो रही है। इस स्कूल की बाउंड्री पहले 5 इंच से किया गया था लेकिन अभी स्कूल की बाउंड्री का 10 इंच से निर्माण होना है। इस स्कूल के पूरब साइड में 10 इंच का निर्माण हो रहा है। दक्षिण और उत्तर तरफ पहले वाली 5 इंच की दीवार के ऊपर 5 इंच का रिपेयरिंग करके निर्माण कार्य हो रहा है।

इस निर्माण कार्य में उजला वाला बालू लोकल ईंट, बांगर कंपनी का सीमेंट इस्तेमाल हो रहा है। इस शिक्षा के मंदिर में अच्छा निर्माण कार्य होना चाहिए जो नहीं हो रहा है। पिलर की ढलाई जमीन से एक फिट गहरा खुदाई करके पीलर निर्माण हो रहा है तथा उसका भी जमीन के ऊपर से ढलाई किया गया है। स्कूल के गेट निर्माण में कोई पिलर नहीं है, सिर्फ ईंट से गेट बनाया जा रहा है। इस स्कूल के उत्तर की तरफ जो पुरानी बाउंड्री है उसको रिपेयरिंग किया जा रहा है। और दक्षिण के तरफ जो 5 इंच की बाउंड्री है उसको भी रिपेयरिंग किया जा रहा है। इस स्कूल की बाउंड्री निर्माण कार्य का कहीं पर भी बोर्ड नहीं लगा हुआ है किसी को मालूम नहीं हो रहा है कि इसका निर्माण कैसे होना है, कौन सा सीमेंट लगाना है, कौन सी बालू लगाना है, कितना एमएम का छड़ लगेगा, कितने की लागत की राशि है। राजमिस्त्री से पूछे जाने पर बताया कि 6 बोरी बालू में एक बोरी सीमेंट का इस्तेमाल हो रहा है। एक नंबर ईंट का कहीं भी इस्तेमाल नहीं हो रहा है। सोनपुरिया बालू की जगह नदी का उजला बालू का इस्तेमाल हो रहा है। यह निर्माण कार्य बखरी उर्दू स्कूल का हो रहा है। वहां पर ना ठेकेदार से मुलाकात होती है ना किसी मुंशी से। वहां पर मिस्त्री और मजदूर से ही मुलाकात होता है। इस घटिया निर्माण की जांच होनी चाहिए जिससे इसी स्कूल की बाउंड्री मजबूत बन सके।

मयावती होंगी इंडिया गठबंधन के प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवार!

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427