आदापुर में अकीदत के साथ अदा की गई ईद-उल-अजहा की नमाज
आदापुर में अकीदत के साथ अदा की गई ईद-उल-अजहा की नमाज। मौके पर दिखा भाईचारे का माहौल। ईदगाह के बाहर सजी थीं तरह-तरह की दुकानें। प्रशासन दिखा मुस्तैद।
नेक मोहम्मद
मोतिहारी जिला के आदापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत राज बखरी के ग्राम बखरी ईदगाह में अकीदत के साथ शांति माहौल में ईद उल अजहा की नमाज अदा की गई। इस ईदगाह में समय 7:00 बजे ईद उल अजहा की नमाज शांति माहौल में पढ़ी गई। इस ईदगाह में बखरी, भेलवा, छोटा भेलवा, बलिरामा, छौड़ादानों के लोगों ने ईद उल अजहा की नमाज पढ़ी। बखरी के चौकीदार अपने कर्तव्य पर तैनात रहे।
ईदगाह के बाहर दुकानदारों ने अपनी दुकान लगाई जिससे आम लोगों ने दुकानदारों से खाने पीने का सामान तथा अन्य सामान खरीदे। ईद उल अजहा के पवित्र पर्व में लोगों ने भाईचारे बनाए रखा। किसी भी किस्म की कोई गड़बड़ी नहीं हुई। हिंदू मुस्लिम भाइयों ने मिलकर पर्व मनाया और शांति का परिचय दिया। भाईचारे का पर्व ईद उल अजहा संदेश देता है कि मिलजुल कर शांति पूर्वक आपसी सौहार्द बना कर पर्व को मनाएं। ईद उल अजहा इब्राहिम अलैहिस्सलाम का सुन्नत है। नमाज के बाद मुसलमान भाइयों ने अपने घर आकर जानवरों की कुर्बानी दी। फिर सभी भाइयों ने अपने दोस्तों अहबाब को खिलाया और खाया तथा ईद की मुबारकबाद दी।
बिहार में शिक्षा विभाग का फरमान, टीशर्ट-जींस में नहीं आ सकते