आत्मविश्वास से भरे मंत्री ने भाजपा के आरोप की उड़ाई खिल्ली

आत्मविश्वास से भरे मंत्री ने भाजपा के आरोप की उड़ाई खिल्ली

विस में विपक्ष के नेता ने नीतीश सरकार के मंत्री इसराइल मंसूरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा किया, तो आत्मविश्वास से भरे मंत्री ने उड़ाई खिल्ली।

मदरसा फैजुल मिन्नत डुमरिया, रानीगंज, अररिया के प्रांगण में 25 फरवरी को पूर्णिया में हुई महागठबंधन की रैली की तैयारी के सिलसिले में बैठक करते मंत्री

बिहार विधानसभा में मंगलवार को विपक्ष के नेता विजय कुमार के नेतृत्व में भाजपा ने हंगामा किया। विपक्ष के नेता नीतीश सरकार के मंत्री इसराइल मंसूरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। उनका आरोप था कि मुजफ्फरपुर के कांटी में राहुल सहनी की पिछले दिनों हुई हत्या से मंत्री के तार जुड़े हैं। एक न्यूज एजेंसी ने खबर चलाई की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्री इसराइल मंसूरी को अपने चैंबर में तलब किया है। नौकरशाही डॉट कॉम ने सीधे नीतीश सरकार के मंत्री इसराइल अंसारी से बात की और पूछा कि क्या मुख्यमंत्री ने उन्हें तलब किया था, तो मंत्री ने साफ कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें नहीं बुलाया। जिसने भी ऐसी खबर चलाई, वह भाजपा के एजेंडा बनाने की कोशिश का हिस्सा है।

मंत्री इसराइल मंसूरी ने भाजपा के आरोप की खिल्ली उड़ाई और कहा कि भाजपा सिर्फ प्रोपेगंडा कर रही है। मुजफ्फरपुर में जिस हत्या की बात भाजपा कर रही है, उस मामले में हत्या के आरोपी की हथियार के साथ गिरफ्तारी हुई है। सारा कुछ जांच में सामने आ चुका है। भाजपा वाले उनका नाम जबरन घसीट कर ओछी राजनीति कर रहे हैं, लेकिन उनकी साजिश कभी कामयाब नहीं होगी। मुख्यमंत्री कहते रहे हैं कि उनकी सरकार नो तो किसी को फंसाती है और न ही बचाती है।

सिसोदिया के बाद क्या Tejashwi होंगे गिरफ्तार

मालूम हो कि इसराइल मंसूरी मुसलमानों की सबसे कमजोर, सामाजिक रूप से से सबसे निचले पायदान की जाति धुनिया से आते हैं। 2020 में इसराइल मंसूरी धुनिया जाति से विधायक बनने वाले पहले नेता थे। आजादी के 73 साल बाद इस जाति का कोई व्यक्ति विधायक बन सका। उसके बाद तेजस्वी यादव ने उन्हें मंत्री बनाया।

यह भी ध्यान रहे कि नीतीश सरकार के अतिपिछड़े तथा कमजोर वर्ग के मुस्लिमों का चेहरा है इसराइल मंसूरी। मंत्री बनने के बाद कमजोर वर्ग के मुस्लिमों में नीतीश सरकार और राजद की पैठ बढ़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*