‘अभी तो मस्जिद गए, जल्दी ही पीएम हिंदू-मुस्लिम भाई-भाई बोलेंगे’

महिला एंकर ने कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत से पूछा भागवत मस्जिद-मदरसा जा रहे हैं। वे सबका विश्वास जीत रहे हैं। सुप्रिया श्रेनत का जवाब हो गया वायरल।

कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत का एक वीडियो वायरल है। टीवी टैनल आजतक के एक कार्यक्रम में प्रमुख एंकर अंजना ओम कश्यप ने भाजपा की तरफ से सवाल पूछा कि कांग्रेस ने भाजपा की ऐसी छवि बनाई कि वह मुस्लिम विरोधी है। अब संघ के प्रमुख मोहन भागवत मदरसा जा रहे हैं, मस्जिद में जा रहे हैं। आपको नहीं लगता कि भाजपा सबका विश्वास जीत रही है?

कांग्रेस प्रवक्ता का जवाब था, आप देखते जाइए। जैसे-जैसे भारत जोड़ो यात्रा आगे बढ़ेगी नरेंद्र मोदी भी नारा लगाएंगे हिंदू-मुस्लिम भाई-भाई। और ये मैं दावे के साथ कह रही हूं। यही नहीं, इसके बाद भी सुप्रिया श्रीनेत उसी तीखी धार से बोलती रहीं और बार-बार दर्शक ताली बजाते रहे। सुप्रिया ने कहा एक पोस्टर दिखाया और कहा कि राहुल गांधी की उंगली पकड़कर एक पांच साल की बच्ची चल रही है। भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा को इस पांच साल की बच्ची के चेहरे पर बाल बोध नहीं दिखा, दिखा नफरत, और धर्म। उन्होंने एक दूसरा पोस्टर दिखा कर कहा कि संबिता पात्रा को यह नहीं दिखा, जिसमें कन्हैया बना एक बच्चा राहुल गांधी के साथ चल रहा है। सुप्रिया श्रीनेत ने इस वीडियो का ट्वीट किया है, जिस पर 15 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। आम लोग भी शेयर कर रहे हैं। ऐसे ही एक यूजन ने शेयर किया वीडियो-

कांग्रेस ने उत्तराखंड में भाजपा के पूर्व मंत्री के बेटे द्वारा एक 19 साल की लड़की को देह व्यापार में धकलने और विफल होने पर हत्या कर देने को भी जोर से उठाया। कहा-भाजपा का असली चाल-चरित्र और चेहरा : – शहडोल मध्यप्रदेश में 2021 में भाजपा के नेता विजय त्रिपाठी पर भी महिला के शारिरिक शोषण का आरोप लगा था – मेघालय भाजपा के उपाध्यक्ष बर्नार्ड मराक तो याद होंगे, जो देहव्यापार करवाते थे।

कांग्रेस ने सवाल उठाया-कहां हैं भाजपा की महिला नेत्रियां? कहां हैं प्रधानमंत्री? वो इस देश से माफी कब मांगेंगे? उधर, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज भी जारी रही।

देह व्यापार से इनकार पर भाजपा नेता के बेटे ने हत्या की

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464