अभिनव प्रयोग : काश! हर स्कूल में एक अदद मोअज्ज़़म आरिफ होते

पटना के गुलजारबाग स्थित उर्दू मध्य विद्यालय के एक शिक्षक ने अभिनव प्रयोग किया है। काश! हर स्कूल में एक अदद मोअज्ज़़म आरिफ होते।

विद्यालय में छात्र-छात्राओं की शत-प्रतिशत उपस्थिति बनाए रखने के उद्देश्य से उर्दू मध्य विद्यालय सकरी गली गुलजारबाग पटना में पिछले सत्र की तर्ज पर इस सत्र में भी अप्रैल – 2023 में वर्ग-8 के सर्वश्रेष्ठ उपस्थिति वाले विद्यार्थियों को विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार, विद्यालय की शिक्षिका अनुप्रिया एवं वर्ग शिक्षक मो. मोअज़्ज़म आरिफ के कर कमलों से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का आयोजन वर्ग- 8 के वर्ग शिक्षक मो. मोअज़्ज़म आरिफ द्वारा किया गया।

अनुप्रिया बताती हैं कि छीजीत छात्र-छात्राओं को विद्यालय की मुख्य धारा से जोड़ने, छात्र छात्राओं को प्रतिदिन नियमित रूप से विद्यालय आने एवं पठन-पाठन के प्रति आकर्षित तथा उत्साहित करने के उद्देश्य से शिक्षक आरिफ द्वारा छात्र-छात्राओं को हर माह के अंतिम दिन पुरस्कृत कर मनोबल बढ़ाने का अनुकरणीय कार्य लगातार किया जा रहा है। श्रेष्ठ उपस्थिति वाले अब्दुल समी, मोहम्मद रफीक, सना मुस्ताक, नेहा परवीन, मोहम्मद साजिद, मोहम्मद फैसल, मोहम्मद समी, रोज़ी खातून, खुशनुमा इकबाल, मिद्दत परवीन आदि को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार पाकर सभी बच्चे काफी प्रसन्न दिखे।

जिन बच्चों को पुरस्कार नहीं मिल पाया उन्होंने भी आगामी माह में श्रेष्ठ उपस्थिति दर्ज कर पुरस्कार पाने की इच्छा जाहिर की। विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार बताते हैं कि शिक्षक आरिफ बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति बनाए रखने के लिए अनुपस्थित विद्यार्थियों को टेलिफोनिक एवं घर जाकर विद्यालय के मुख्य धारा से जोड़े रखने का सराहनीय कार्य कर रहे हैं। हर माह के अंतिम दिन पुरस्कृत किए जाने के कारण बच्चों की संख्या में वृद्धि हुई है।

आरिफ ने बताया कि बच्चे यदि नियमित रूप से विद्यालय आने लगेंगे तो उनके दिनचर्या एवं पठन-पाठन कार्य में रुचि जलेगी। बच्चे क्रियाशील और सकारात्मक सोच ग्रहण करेंगे। आरिफ ने बताया कि जो बच्चे पिछले सत्र में विद्यालय बिल्कुल नहीं आते थे। पुरस्कृत किए जाने के कारण बच्चों के उपस्थिति में बहुत ही अच्छी सुधार देखने को मिली थी। भविष्य में यह प्रयास इसी प्रकार जारी रखा जाएगा।

बुद्धिजीवियों-पत्रकारों ने फारुकी तंजीम के संपादक एमए जफर को किया याद

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427