जयंती पर बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन में आयोजित हुआ कविसम्मेलन

पटना,९ मई। अपने युग की साहित्यिक और सांस्कृतिक चेतना को दिशा और दृष्टि प्रदान करने वाले युगप्रवर्त्तक साहित्यकार थे महावीर प्रसाद द्विवेदी। हिन्दी भाषा और साहित्य के महान उन्नायकों में उन्हें आदर के साथ परिगणित किया जाता है। उनके विपुल साहित्यिक अवदान के कारण हीं,उनके साहित्यसाधना के युग को हिंदी साहित्य के इतिहास में द्विवेदीयुगके रूप में स्मरण किया जाता है। वे एक महान स्वतंत्रतासेनानी,पत्रकार और समालोचक थे। 

यह बातें गुरुवार की संध्या,बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन में द्विवेदी जी की १५५वीं जयंती पर आयोजित समारोह और कविसम्मेलन की अध्यक्षता करते हुएसम्मेलन के अध्यक्ष डा अनिल सुलभ ने कही। डा सुलभ ने कहा कि,आधुनिक हिन्दी को,जिसे खड़ी बोली भी कही गईमहान साहित्यकार भारतेन्दु हरिश्चिचंद्र ने अंगुली पकड़ कर चलना सिखाया तो यह कहा जा सकता है कि द्विवेदी जी के काल में वह जवान हुई। आधुनिक हिन्दी को गढ़ने में असंदिग्ध रूप से आचार्यवर्य महावीर प्रसाद द्विवेदी का अद्वितीय अवदान है। 

जयंती पर कवि सम्मेलन

इस अवसर पर अपना विचार व्यक्त करते हुएवरिष्ठ साहित्यकार प्रो वासुकीनाथ झा ने कहा किहिन्दी भाषा और साहित्य के उन्नयन में आचार्य द्विवेदी का योगदान अद्वितीय और महनीय है। उन्होंने साहित्यिक पत्रिका सरस्वतीके माध्यम से हिन्दी का महान यज्ञ आरंभ किया। उन्होंने अनुवादको एक बड़े उपकरण के रूप में उपयोग किया। विभिन्न भाषाओं की मूल्यवान कृतियों का अनुवाद कर हिन्दी का भंडार भरा।

यह भी पढ़ें- अनिल सुलभ की कहानी- गंगा खंड पांच बटा तीन ( पहली किस्त)

यह भी पढ़ें- अनिल सुलभ की कहानी- गंगा खंड पांच बटा तीन ( दूसरी व अंतिम किस्त)

अतिथियों का स्वागत करते हुएसम्मेलन के उपाध्यक्ष नृपेंद्रनाथ गुप्त ने कहा किआधुनिक हिन्दी का इतिहास और इस पर की जाने वाली कोई भी चर्चा,द्विवेदी जी के नाम लिए बग़ैर पूरी नही हो सकती। सम्मेलन की उपाध्यक्ष डा मधु वर्माडा मेहता नगेंद्र सिंह तथा डा विनय कुमार विष्णुपुरी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। 

इस अवसर पर आयोजित कविसम्मेलन का आरंभ कवयित्री चंदा मिश्र की वाणीवंदना से हुआ। वरिष्ठ कवि डा शंकर प्रसाद ने कहा कि, “हिज़्र की रात बड़ी लम्बी कहाँ कटती हैदूरियाँ काम न हुई बाक़ी है कुर्बत का सफ़र/बाखुदा ख़ुद पे नहीं ज़ोर कोई चलता हैमुझको मजबूर करे हाय मुहब्बत का सफ़र

कवि घन श्याम का कहना था कि, “वक़्त देता है जब दगा बिल्कुलटूट जाती है फिर वफ़ा बिल्कुलवो सियासत वतन को क्या देगी/हो गई है जो बहाया बिल्कुल। कवयित्री डा सुधा सिन्हा ने कहा – “बहुत प्यार करते हैंतेरा इंतज़ार करते हैंतुम चाहो न चाहोखाबों में मिला करते हैं। डा सविता मिश्र मागधीने अपनी रचनाओं में लोककल्याण की विराट भावना को इन पंक्तियों में सवार दिया कि फूल तुम खिलोख़ूब खिलो/फैला दो अपनी सारी ख़ुशबूमहक जाए जिससे धरा का तन मनऔर छोड़ जाओ मेरे पास सारे काँटें। रेखा भारती का कहना था कि, “तुम आओ या न आओमैं इंतज़ार करूँगीआके खाबों में इश्क़ का इज़हार करूँगी

कवि डा दिनेश दिवाकरडा राम गोपाल पाण्डेयमहानंद शर्माआचार्य आनंद किशोर शास्त्रीकामेश्वर कैमुरीअनुपमा नाथलता प्रासर,शुभ चंद्र सिन्हा,डा आर प्रवेशअर्जुन प्रसाद सिंहशंकर शरण आर्यडा शालिनी पाण्डेयचंद्र प्रकाश तारातथा नीरव समदर्शी ने भी अपनी रचनाओं से श्रोताओं की वाहवाहियाँ बटोरी। धन्यवाद ज्ञापन सम्मेलन के प्रबंधमंत्री कृष्णरंजन सिंह ने तथा मंच का संचालन राज कुमार प्रेमी ने किया।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464