अगलगी पीड़ित परिवारों को BJP नेता एपी पाठक ने दी राहत सामग्री
बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक और भाजपा नेता एपी पाठक के सौजन्य से चम्पारण के अवरहिया दोन और बगहीं सखुवानी में अगलगी से पीड़ित दर्जनों को दी गई राहत सामग्री।
बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक और भाजपा नेता एपी पाठक के सौजन्य से चम्पारण के अवरहिया दोन और बगहीं सखुवानी में अगलगी से पीड़ित दर्जनों आदिवासी परिवारों में तत्काल राहत सामग्री बांटा गया। इनमें फुलगानिया देवी, चंद्रावती देवी, मुनिता देवी, रामावती देवी, मु सोनवा देवी, लीलावती देवी, हीरामन उरांव, मुन्नीलाल उरांव, संदीप उरांव आदि दर्जनों लोगों तक राहत सामग्री बांटी गई।
भाजपा नेता द्वारा इस सप्ताह अगलगी से पीड़ित परिवारों तक राहत सामग्री बांटने का यह चौथा कार्यक्रम है।
आपको बताते चलें कि अगलगी से पीड़ित परिवारों को भाजपा नेता और बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक एपी पाठक द्वारा सर्वप्रथम बगहा गांधीनगर दूसरी बार बगहा बगीचा टोला अल्पसंख्यक बस्ती, तीसरा लगुनाहा और चौथा पिपरा दोन और बगही सखुवानी में राहत सामग्री बांटा गया।
ये सामाजिक और पुण्य का काम एपी पाठक दशकों से अपने बाबु धाम ट्रस्ट के माध्यम से करते आ रहे है और अब मोदीजी की विचारों और सबका साथ,सबका विकास,सबका प्रयास और सबका विश्वास की नीतियों से प्रेरित होकर और सुदूर क्षेत्रों में जाकर समाज के लोगों की सेवा भाजपा के बैनर तले कर रहे है।
एपी पाठक से बात करने पर उन्होंने बताया कि नर ही नारायण है और चंपारण के लोगों का प्यार और लगाव से वो अभिभूत रहते है तथा चंपारण को देश के पटल पर लाने और मोदीजी की अगुवाई में इसको विकसित जिला के रूप में लाने की उनकी महत्वाकांक्षा कायम ताकि चंपारण के जंगल से लेकर घनी आबादी तक चंपारण का चहुंमुखी विकास हो और चंपारण के युवाओं और बेटियां फक्र से जी सके और प्रत्येक हाथ को काम मिले साथ ही चंपारण का इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास हो जिससे गांधीजी की इस कर्मभूमि पर लोग खुद को गौरवान्वित महसूस कर सकें। उन्होंने पीड़ित परिवारों के पुनर्वास के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि आगे वो प्रयास करेंगे कि अग्निशमन की एक इकाई दोन में स्थापित कराई जाए ताकि भविष्य में तुरंत आग को बुझाया जा सके और लोगों की जीवन बेहतर बनाया जा सके।
उन्होंने बताया कि थरुहट और दोन के लोगों के लिए उन्होंने दशकों से बहुत काम किया है खासकर महिलाओं के स्वावलंबन और जरूरतमंदों के हित में। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार की उज्जवला योजना,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , किसान सम्मान निधि योजना,हर घर जल, बिजली और दर्जनों स्कीम के बारे में बताया ताकि लोग मोदीजी की नीतियों और योजनाओं का लाभ अधिक मात्रा में ले सकें और भाजपा से और जुड़ सकें।
महिला पहलवानों के बीच सुबह प्रियंका, शाम को पहुंचे केजरीवाल