AISA का आरोप, कॉलेज प्रिंसिपल ने हिंदू राष्ट्र का लगाया नारा

AISA का आरोप, कॉलेज प्रिंसिपल ने हिंदू राष्ट्र का लगाया नारा। जगत नारायण लाल कॉलेज, खगौल की प्राचार्या के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्रतिकुलपति से मिले।

जगत नारायण लाल महाविद्यालय, खगौल, पटना में अखंड भारत दिवस के नाम से आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्या डॉ मधु प्रभा एवं बजरंग दल के सदस्यों द्वारा हिंदू राष्ट्र बनाने के संकल्प एवं मुस्लिम विरोधी नारे लगाने एवं हेट स्पीच देने के मामले को ले कर आइसा ने पाटलीपुत्रा विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति को ज्ञापन सौंपा। बता दें कि कुलपति से मिलने छात्र पहुंचे थें लेकिन कुलपति के नहीं रहने पर छात्रों ने प्रतिकुलपति ज्ञापन सौंपा। प्रतिकुलपति ने कारवाई का आश्वासन दिया।

आइसा राज्य सह सचिव कुमार दिव्यम ने कहा कि 23 अगस्त, 2023 को पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई जगत नारायण लाल महाविद्यालय खगौल के प्राँगण में अखण्ड भारत दिवस के नाम से आयोजित कार्यक्रम की आड़ में महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा साजिश के तहत संघ के एजेंडे को लागू करने की मंशा जगजाहिर हो चुकी है। अखण्ड भारत दिवस के नाम से आयोजित कार्यक्रम में आरएसएस और भाजपा के इशारे पर बहुत चालाकी से गैर संवैधानिक संगठन बजरंग दल के नेताओं को बतौर अतिथि के रूप में आमंत्रित कर मंच से वक्ताओं के द्वारा छात्र-छात्राओं को हिन्दू राष्ट्र बनाने का संकल्प लेने और हिन्दुओं को एकजुट करने की अपील करना बेहद शर्मनाक है।

महाविद्यालय प्रशासन छात्रों के बेहतर भविष्य बनाने व सर्वांगीण विकास हेतु शैक्षणिक, सांस्कृतिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण के ऊपर जोर देने के बजाय महाविद्यालय के संसाधनों का दुरुपयोग कर कैंपस के शैक्षणिक वातावरण को साम्प्रदायिक रंग में रँगने व धार्मिक उन्माद फैलाने की दिशा में अग्रसर होते दिख रहा है। इस प्रकार की गैर शैक्षणिक व सांस्कृतिक गतिविधियों से महाविद्यालय के छात्र-छात्रायें, शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी काफी आहत हैं, कैंपस में साम्प्रदायिक वातावरण को स्थापित करने के मंसूबे को कभी भी कामयाब नहीं होने देंगे, सारे छात्र-संगठन इस घटना के खिलाफ एकजुट होकर आर पार की लडाई को लड़ने के लिए तैयार है। विश्वविद्यालय प्रशासन तत्काल प्रभाव से शीघ्र निर्देश जारी कर पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालयों में इस प्रकार की गतिविधियों पर अविलम्ब रोक लगाये ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और कैंपस के अंदर शैक्षणिक-सांस्कृतिक वातावरण को धूमिल होने से बचाया जा सके।

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय प्रशासन इस घटना को संज्ञान में लेते हुए अविलम्ब जाँच कर उचित कानूनी कार्रवाई करे अन्यथा छात्र संगठन के लोग चुप नहीं बैठेंगे, उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। कुलपति से मिलने पहुंचे लोगों में आइसा राज्य सह सचिव कुमार दिव्यम, आइसा नेता आशीष साह, अनिमेष चंदन, बी डी कॉलेज अध्यक्ष रंजन यादव, गोविंद यादव मौजूद थे।

मांझी की पार्टी के अध्यक्ष सहित पूरी जिला इकाई JDU में शामिल

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427