अखिलेश को लगा पहला बड़ा झटका, पूर्व सांसद ने दिया इस्तीफा

अखिलेश को लगा पहला बड़ा झटका, पूर्व सांसद ने दिया इस्तीफा। कुर्मी जाति से आने वाले रवि प्रकाश वर्मा ने दिया इस्तीफा। कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल।

लोकसभा चुनाव से पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के महासचिव रह चुके तथा चार बार सांसद रहे चुके रवि प्रसाद वर्मा ने आज सपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। वे सोमवार या मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।

सपा से इस्तीफा देते हुए वर्मा ने कहा कि जिस उद्देश्य के लिए मुलायम सिंह यादव ने पार्टी की स्थापना की थी, आज से रास्ते से पार्टी भटक गई है। लखीमपुर खीरी निवासी रवि प्रकाश वर्मा के पिता बाल गोविंद वर्मा कांग्रेस के बड़े नेता थे। वे 1962 से 1971 और फिर 1980 में यहां से सांसद चुने गए थे। उनके निधन के बाद उपचुनाव रवि प्रकाश की मां उषा वर्मा सांसद चुनी गईं। वह 1984 से 1989 तक सांसद रहीं। रवि प्रकाश का संबंध सपा से रहा। वे 1998 से 2004 तक सपा के सांसद रहे। इसके बाद 2014 से 2020 तक राज्यसभा के सदस्य रहे। पार्टी के महासचिव बनाए गए, लेकिन इस साल के शुरू में ही उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था।

वर्मा ने प्रेस से बात करते हुए कहा कि पहले पार्टी में सबकी राय सुनी जाती थी। सामूहिक नेतृत्व था। अब पार्टी में कोई सुनने वाला नहीं है। उन्होंने अखिलेश यादव को कई बार राजनीतिक स्थिति, पहलकदमी लेने के बारे में कहा, पर उन्होंने कभी बात नहीं सुनी। पार्टी एक व्यक्ति की पार्टी बन कर रह गई है। वर्मा ने जिस तरह सपा प्रमुख पर आरोप लगाए, उसे पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

अभी एक दिन पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव के लिए बड़ी घोषणा की कि उनकी पार्टी समझौता होने पर 65 सीटों पर चुनाव लड़ेगी अन्यथा सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसी बीच कुर्मी समाज के कद्दावर नेता के इस्तीफे से उन्हें बड़ा झटका लगा है। वर्मा के इस्तीफे को कांग्रेस के बढ़ते ग्राफ से भी जोड़ कर देखा जा रहा है।

आर्यन खान का मजाक उड़ाने वाला एल्विश यादव खुद फंसा

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427