गुजरात और हिमाचल चुनाव परिणाम पर अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि भाजपा को हराने के लिए अब सिर्फ दो ही रास्ते हैं. कौन से दो रास्ते हैं आप भी जानिए.
अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा की तरह जिस दिन हम अखबारों और टीवी में दिखने का गुर जान जायेंगे उस दिन भाजपा को हम परास्त कर सकेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा के खिलाफ एक ग्रैंड अलायेंस देश भर में बनाना होगा. अखिलेश यादव एक निजी टेलिविजन चैनल पर बोल ते हुए कहा कि हमने यूपी में देश की सबसे अच्छी सड़क बना के दिखा दी. हमने सबसे ज्यादा रोजगार दे कर दिखा दिया हमने विकास किया लेकिन हमारी बातें न तो अखबारों में ठीक तरीके से जगह पाती हैं न ही टीवी चैनलों पर. अखिलेश ने कहा कि हमें यह सीखना होगा कि हम कैसे टीवी चैनलों और अखबारों में उचित जगह पाते हैं.
गौरतलब है कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव में भाजपा जीत की तरफ बढ़ रही है.
अखिलेश ने कहा कि भाजपा असल मुद्दे से लोगों को हटा कर गाय और कब्रिस्तान पर खीच लाती है. वह रमजान और दिवाली पर चली जाती है. जब भी भाजपा मुश्किल में फंसती है वह मजहब की आड़ में छुप जाती है. अखिलेश ने कहा कि जब भी वह दर्म की आड़ में छुपे उसे हमें विकास के मुद्दे पर खीच लाना होगा. अखिलेश ने कहा कि हाल ही में उत्तर प्रदेश में लोकल बाडी के चुनाव हुए. भाजपा 16 में से 14 निगम चुनाव जीती. लेकिन बाकी जिलों में उसकी करारी हार हुई.
अखिलेश ने कहा कि कई नगर पंचायतों में हमारी भारी जीत हुई लेकिन मीडिया में सिर्फ यह खबर दिखाई गयी कि भाजपा ही जीती है. मीडिया ने इस मुद्दे को पहले दिन नहीं उठाया. हम चिल्लाते ही रह गये कि हम बहुत सीटें जीते हैं लेकिन इस खबर को जगह नहीं दी गयी. इस सच्चाई को छुपा लिया गया. उन्होंने मीडिया के इस रैवे पर चिंता जताई और कहा कि भाजपा की तरह हमें भी यह सुनिश्चित करना होगा कि हम टीवी और अखबारों में दिखें.
ओवैसी ने कहा जनता हरायेगी
हालांकि ग्रैंड अलायेंस बनाने की बात पर अखिलेश ने ज्यादा कुछ नहीं कहा. वहीं असद्दुदीन ओवैसी ने अखिलेश यादव की ग्रैंड अलाइएंस वाली बात पर कहा कि अलग अलग राज्यों में ममता बनर्जी, लालू यादव, मायावती, समाजवादी पार्टी के लोग भाजपा को अलग अलग चुनौती देने में लगे हैं लेकिन वे ईमानदारी से एक मजबूत विकल्प की बात नहीं करते. उन्होंने कहा कि जब इंदिरा जैसी मजबूत नेता को इस देश की जनता ने हरा दिया. राजीव, जिन्होंने चार सौ से ज्यादा संसद की सीट जीती उन्हें भी जनता ने हरा दिया तो मोदी को भी इस देश की जनता ही हरायेगी. उन्होंने कहा कि जब विपक्ष कमजोर होता है तो देश की जनता ही विपक्ष बन जाती है और सत्ता को उलट देती है.