अल-करीम विवि, कटिहार में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

कटिहार स्थित अल-करीम विवि में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस-2022 का आयोजन किया गया। पहले सभी छात्रों-शिक्षकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश सुना।

आज अल करीम विश्वविद्यालय, कटिहार के परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम का आयोजन लेक्चर थियेटर कंपलेक्स में किया गया। यहां सबसे पहले मैसूर पैलेस, मैसूर से प्रसारित होने वाले माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवंत संबोधन को सुना गया। तत्पश्चात शिक्षकगण, शिक्षकेतर कर्मी एवं छात्रों द्वारा योग कार्यक्रम में भाग लिया गया। रिचा चौधरी तथा अजीत कुमार के मार्ग निर्देशन में उपस्थित लोगों ने योग किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

इस अवसर पर शिक्षक एवं छात्रों के साथ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार, कुलसचिव वजैन उद्दीन अंसारी, स्कूल ऑफ़ फार्मेसी के प्राचार्य प्रोफेसर अफरोज आलम, स्कूल ऑफ नर्सिंग के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर खेमचंद, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. राकेश कुमार सिंह, डायरेक्टर, स्टूडेंट रिप्रजेंटेटिव काउंसिल डॉ. राशिद अहमद खान आदि उपस्थित थे। यह जानकारी विवि के रजिस्ट्रार ने दी।

राष्ट्रपति पद के लिए यशवंत सिन्हा होंगे विपक्ष के साझा उम्मीदवार

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464