भारत सरकार के पूर्व नौकरशाह तथा बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक एपी पाठक अपने मातृभूमि चंपारण के दौरे पर हैं, जहां वो वाल्मीकिनगर लोकसभा अंतर्गत नरकटियागंज विधानसभा में सघन जनसंपर्क अभियान पर है।

इस कड़ी में उन्होंने आधा दर्जन पंचायतों और दर्जनों गांवों में लोगों से मिलन-जुलन कार्यक्रम किया और यह अनवरत होता रहेगा।

इसी कड़ी में दिनांक 16 जून को नरकटियागंज प्रखंड के नरकटियागंज हाई स्कूल में आयोजित गरीब कन्याओं की सामूहिक शादी में शामिल हुए और नवदंपति के सफल जीवन हेतु मंगल कामना प्रेषित की।

आपको बताते चलें कि एपी पाठक पिछले एक दशक से अधिक समय से अपने बाबु धाम ट्रस्ट के माध्यम से गरीब कन्याओं की सामूहिक शादी समारोह में भाग लेते रहे हैं और आयोजन में आर्थिक और सामाजिक मदद करते रहे हैं।

उनसे जब संवाददाताओं ने बात की तो उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा सबसे बड़ा धर्म है और उन्होंने लोगों की सेवा के लिए ही बाबु धाम ट्रस्ट की स्थापना की है। उसी सेवा, समर्पण और प्रेमभाव के अंतर्गत गरीब कन्याओं की शिक्षा और शादी में मदद करते रहे हैं। इसी भाव के अंतर्गत उन्होंने नरकटियागंज हाई स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया और आयोजकों को सहृदय धन्यवाद दिया।

———–

NDA सांसद का तनाव पैदा करनेवाला बयान, बिहार का सिर शर्म से झुका

————-

इस सामुहिक कार्यक्रम में उनके साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति विधायिका रश्मि बर्मा, थाना प्रभारी, नगर परिषद सभापति, उपसभापति, राजू जायसवाल, दर्जनों निकाय जनप्रतिनिधि और अन्य लोग मौजूद थे जिनकी गरिमामय उपस्थिति में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में चार चांद लग गए।

विपक्ष का नेता कौन? कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की बैठक

 

By Editor