बाबा रामदेव के स्वागत में पलक बिछाए, योग शिविर में उमड़े शहरवासी 10 मई 2018 को संध्या 5 से 7.30 बजे महिलाओं एवं बच्चों के लिए विशेष योग-विज्ञान शिविर जिला स्टेडियम दीपनगर में.

बिहारशरीफ संवाददाता संजय कुमार

बिहारशरीफ, ९ मई. बिहारशरीफ के  दीपनगर जिला स्टेडियम की लम्बी -चौडी भूमि पर वुधवार अहले-सुबह प्रारंभ किए गए तीन दिवसीय योग-विज्ञान, चिकित्सा एवं ध्यान शिविर के दौरान जन समूह सागर की तरह हिलोरें ले रहा हो। अपने निर्धारित समय पर प्रात: 5 बजे स्वामी रामदेव जी महाराज योग स्थल बनाए मंच पर आकर आसीन हुए तो  पतंजलि योग समिति के सदस्यों ने उनकी अगवानी की और अभिनंदन किया और माला पहनाकर स्वागत किया।

स्वामी रामदेव जी ने योगासन शुरू कराने से पूर्व शिविर में आए हुए योग शिविरार्थियों को योग-विज्ञान और  मेडिटेशन के रूप में कुछ महत्वपूर्ण बातें बताई जो कि प्रत्येक व्यक्ति के खुशहाल एवं प्रगतिशील जीवन के लिए महत्वपूर्ण थी। स्वामी जी ने बताया कि नालंदा जैसे बौद्धिक और कृषि क्षेत्र में अधिक विकास के लिए आगे कुछ करना है, शहर से 5 किलो मीटर दूर रहने के बाबजूद शिवर में 40 हजार से अधिक लोग पहुंचे। आने वाले समय में नालंदा का एक नया स्वरूप होगा और दुनिया भर में नालंदा का नाम अध्यात्मिक और बौद्धिक क्षेत्र  के रुप में जाना जाएगा।

जीवन में उत्साह और उमंग भरने और निरोग रहने के लिए योग सबसे महत्वपूर्ण है। जो योग करते है उन्हें आगे बढने से कोई नहीं रोक सकता। स्वामी रामदेव ने कहा कि स्टेडियम में 10 मई  को महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष योग-विज्ञान, चिकित्सा एवं ध्यान शिविर का आयोजन सायं 5 बजे से शिविर स्थल जिला स्टेडियम दीपनगर पर किया जाएगा।  बीच-बीच में स्वामी जी लोगों को खूब हसाया और सम्पुर्ण योग, प्राणायाम कराया।

[5/9, 10:35] राकेश बिहारी शर्मा: गूंजा ओम नमोकार मंत्र बाबा रामदेव ने कराए योग

गूंजा ओम-नमोकार मंत्र, बाबा रामदेव ने कराए योग

नालंदा के इतिहास में पहली बार सुबह पांच बजे जब हजारों की संख्या में लोगों ने बिहारशरीफ जिला स्टेडियम दीपनगर में स्वामी बाबा रामदेव जी के साथ योग के आसन किए तो आंसमान ओम नमोकार मंत्र के जापों से गूंज उठा। इस दौरान भारत माता और वंदेमातरम के नारे भी गूंजे। सुबह 5 बजे जैसे ही योग कराने के लिए मंच पर पहुंचे, लोगों ने तालियों की गडग़ड़ाहट से उनका स्वागत किया और मंगल दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात बाबा ने योग, प्राणायाम करना शुरू किया। उन्होंने योग कराते समय उसके महत्व तथा योग क्यों करना चाहिए की जानकारी दी। विश्व योग गुरु बाबा रामदेव जी ने कहा कि योग करने से मनुष्य के मन में अच्छे विचार आते हैं। इसलिए हर मनुष्य को प्रतिदिन योग करना चाहिए। उन्होंने बताया कि योग से घातक बीमारियों पर काबू पाया जा सकता है। वर्तमान समय की जीवन शैली के कारण लोगों को बीमारियों ने घेर लिया है। इसलिए बीमारियों से बचने का एक मात्र उपाय योगासन है। बाबा रामदेव ने हजारों लोगों को शीर्षासन, पदासन, नौकासन, पवन मुक्त आसन, दंड आसन, प्राणायाम, मंडूक आसन, शशक आसन, योग मुद्रा आसन, गोमुख आसन, कपाल भारती, चक्रदंड आदि योग की क्रियाएं कराई।

योग को जन–जन तक पहुंचाया

 

इस दौरान नालंदा सांसद कौशलेन्द्र कुमार, बिहारशरीफ विधायक सुनील कुमार, पतंजलि योग समिति प्रदेश मुख्य प्रभारी अजीत कुमार, प्रदेश संरक्षक उदय शंकर प्रसाद,दक्षिण बिहार प्रभारी अरुणेश कुमार इत्यादी ने दीप प्रज्जवलन कर तीन दिवसीय योग शिविर का उद्घाटन किया। सांसद कौशलेन्द्र ने कहा कि स्वामी बाबा रामदेव जी ने योग-विज्ञान को बहुत ऊंचाइया दी है और पुरे विश्व में स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि बाबा ने पतंजलि के माध्यम से जो संस्कार के बीज बिहार में रखे हैं, उनका प्रतिफल नालंदा जिले के लोगों को होगा। विकास की एक नई शुरुआत होगी। बाबा रामदेव देश की जनता को जागरूक करने का सराहनीय कार्य कर रहे हैं। वे देश के उत्थान में लगातार लगे रहते हैं। इस अवसर पर मंच पर उपस्थित लोगों को बाबा रामदेव जी ने रुद्राक्ष की माला पहनाई। 

12 आसान रोज करें 

स्वामी रामदेव जी महाराज ने लोगों को 12 आसान रोज करने को कहा  बाबा ने प्रथम दिन कपाल भारती तथा अनुलोम-विमोल के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि योग से डायबिटीज, कैंसर, मुटापा तथा अन्य बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है। प्रत्येक व्यक्ति को योग के 12 आसान रोज करने चाहिए। उन्होंने  बालक-बालिकाओं को रोजाना योग कराने को कहा। योग से विद्यार्थी स्वस्थ रहेंगे साथ ही बुद्धि का विकास भी होगा। बाबा ने योग की एक से बढक़र एक क्रियाएं की। इस दौरान शीर्षासन, दंड आसन, प्राणायाम, बाबा ने लोगों से कराए, लेकिन अधिकरत लोग इन क्रियाओं को नहीं कर सके। लोग आसनों से थक गए, लेकिन बाबा तेज गति से शीर्षासन और दंड आसान करते रहे, जिससे लोगों ने अचम्भा भी जताया। बाबा ने कहा कि योग को दिनचर्या का हिस्सा बनाएंगे तब ही बीमारियों से छुटकारा मिलेगा। कार्यक्रम में योग कराते हुए बाबा ने कहा कि योग से बीमारी भाग जाती है। मैने देश के लाखो रोगियों को नियमित योग करा कर कैंसर जैसे रोगों से छुटकारा दिलाया है। अब वे लोग आमलोग की तरह जिंदगी जी रही हैं।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464