बिहारशरीफ में जल्द ही बाबा राम देव का योग शिविर लगाया जायेगा. तीन दिनों तक चलने वाले इस शिविर की तैयारियां शुरू हो गयी हैं.

बिहार शरीफ नालंदा से संजय कुमार की  रिपोर्ट

बिहारशरीफ.योग  गुरु  स्वामी रामदेव  09 से 11 मई को नालन्दा प्रवास पर रहेंगे.वे यहां बिहारशरीफ के दीपनगर स्टेडियम  में सुबह 5 से 7:30 बजे तक योग कराएंगे.यह जानकारी पतंजलि योग समिति के नालन्दा मीडिया प्रभारी राकेश बिहारी शर्मा ने  दी.केंद्रीय प्रभारी भैया राकेश कुमार के निर्देशों की जानकारी देते हुए प्रदेश प्रभारी भैया अजीत कुमार ने बताया कि बाबा   रामदेव तीन दिन तक  योग शिविर में प्रात:कालीन योग के उपरांत अलग-अलग संगोष्ठियों में भाग लेंगे.

इसके अलावा शिविर के दौरान दीक्षा सभा का आयोजन भी होगा. साथ ही साथ शिविर में पतंजलि योग पीठ हरिद्वार से अनुभवी वैद्य गण आकर आसाध्य बीमारियों के लिए निःशुल्क आयुर्वेदिक व यौगिक परामर्श भी प्रदान करेंगे . उन्होंने कहा कि  स्वामी रामदेव  के आगमन की तैयारी के  मद्देनजर मॉक ड्रिल का आयोजन 16 अप्रैल 2018 से रोजाना प्रातः काल पांच बजे से दीपनगर स्टेडियम में राज्य प्रभारी अरुणेश कुमार  की उपस्थिति में योग कक्षा का आयोजन किया जायेगा. इसके साथ शिविर के बाद स्वामी रामदेव  संगठन की विभिन्न ईकाइयों के पदाधिकारियों व समर्पित कार्यकर्ताओं की बैठक करेंगे . बैठक में आये समिति के सदस्यों ने योग शिविर में 50 हजार से अधिक लोगो के भाग लेने का  अनुमान लगाया गया है.इसी के अनुरूप शिविर में आने वाले लोगों के लिए तैयारियां  की जा रही हैं आयोजन को लेकर संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. नालन्दा में बाबा रामदेव का यह पहला योग शिविर होने से भी काफी लोगों के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है.

वरिष्ठ प्रदेश प्रभारी सह केंद्रीय प्रभारी भैया अजीत कुमार इस तीन दिवसीय विशाल आयोजन की तैयारियों को मूर्त रूप प्रदान करने के लिए आज बैठक की गई.

प्रदेश प्रभारी सह केंद्रीय प्रभारी भैया श्री अजीत कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि सफेद गणवेश धारी योग शिविर में आने वाले लोगों को शिविर में आगे की पंक्तियों में बैठेंगे.योग शिविर का प्रसारण विश्व के लगभग 250 देशों में सीधा प्रसारण किया जाएगा.

बैठक में श्रीमती उषा किरण राज्य महिला प्रभारी बिहार दक्षिण,श्री हरिओम मुख्यालय प्रतिनिधि पतंजलि योगपीठ हरिद्वार, श्री उदय शंकर प्रसाद मुख्य संरक्षक बिहार दक्षिण, श्री अरुणेश कुमार, राज्य प्रभारी बिहार दक्षिण, पंकज पाण्डेय प्रदेश संगठन मंत्री बिहार दक्षिण, अजय कुमार प्रदेश कार्यकारणी सदस्य, मीडिया प्रभारी राकेश बिहारी शर्मा पतंजलि योग समिति नालन्दा, कार्यक्रम के सह आयोजक इंजीनियर रविशंकर प्रसाद, पतंजलि योग समिति नालन्दा के अध्यक्ष रामजी प्रसाद यादव, कोषाध्यक्ष नरेश कुमार सिन्हा, भारत स्वाभिमान नालन्दा प्रभारी चुन्नीलाल, योग शिक्षिका संगीता आर्या, महिला प्रभारी रागिनी आर्या, सुशीला कुमारी, किसान प्रभारी मूलचंद, युवा प्रभारी सर्बोदय ब्रह्मचारी, मानसा आर्या,  सुबोध कुमार पाण्डेय इत्यादि लोग मौजूद थे.
बिहार शरीफ नालंदा से संजय कुमार की रिपोर्ट

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464