बकरीद से पहले चीफ सेक्रेटरी ने सभी DM को दिया निर्देश
बकरीद से पहले चीफ सेक्रेटरी ने सभी DM को दिया निर्देश। मधेपुरा DM ने ट्वीट कर दी जानकारी। सीएस ने हर हाल में शांति बनाए रखने की तैयारी की समीक्षा की।
चीफ सेक्रेटरी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मधेपुरा के डीएम
बिहार के चीफ सेक्रेटरी आमिर सुबहानी ने मंगलवार को सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया। हर हाल में राज्य में शांति बनाए रखने की तैयारी की समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिए। मधेपुरा के जिलाधिकारी ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बकरीद पर पुलिस व्यवस्था मुस्तैद रखी गई है। कहा-आगामी बक़रीद पर्व के मद्देनजर मुख्य सचिव , बिहार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक आहूत की गयी।
चीफ सेक्रेटरी ने बकरीद पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की मुस्तैदी के साथ ही सोशल मीडिया पर पूरी नजर रहेगी। किसी भी अफवाह फैलाने की कोशिश के खिलाफ तुरत कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि बकरीद पर शांति कायम रखने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर जिले में जिलाधिकारी लगातार बैठकें कर रहे हैं। एक दिन पहले पटना के जिलाधिकारी ने भी समाज के हर वर्ग के लोगों के साथ शांति बनाए रखने के लिए बैठक की। नालंदा में बकरीद पर शांति के लिए विशेष तैयारी की जा रही है।
पटना जिलाधिकारी ने सोमवार को जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जिला प्रशासन ने कहा-ज़िलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक,पटना द्वारा बक़रीद त्योहार को लेकर विधि-व्यवस्था सम्बन्धी बैठक की गई। एक-दूसरे की धार्मिक भावनाओं का सम्मान तथा साम्प्रदायिक सौहार्द्र बनाये रखने का निर्देश दिया गया।
प्रधानमंत्री शायद टमाटर नहीं खाते, इसलिए महंगाई पर नहीं बोलते