BBC के बाद यूपी में का बा..गानेवाली नेहा को पुलिस का नोटिस
सोशल मीडिया में लोग पूछ रहे हैं कि मुसलमानों का नरसंहार करने का भाषण देने वाले से शांति भंग नहीं होती, लेकिन यूपी में का बा… गाने से शांति भंग का खतरा?
शाहरुख खान की फिल्म पठान के बॉयकॉट का आह्वान नफरती गैंग को उल्टा पड़ा। फिर BBC की डॉक्यूमेेंटरी पर रोक और उसके बाद छापे का भले ही भारत में भक्त स्वागत कर रहे हों, लेकिन दुनिया भर के बड़े अखबार खुलकर विरोध कर रहे हैं। अब यूपी में का बा..गानेवाली नेहा सिंह राठौड़ को यूपी पुलिस ने नोटिस थमा दिया है। नोटिस में पुलिस ने लिखा है कि उनके गाने से समाज में तनाव फैल सकता है, शांति भंग हो सकती है। नेहा सिंह राठौड़ ने नोटिस मिलने पर कहा-मैंने ऐसा कौन सा अपराध कर दिया है? जो UP पुलिस मुझे पकड़ने आ गई है। इस नोटिस के बाद सोशल मीडिया में #Nehasinghrathore लगातार ट्रेंड कर रहा है। प्रमुख पत्रकार, राजनीतिक दलों के नेता, सामाजिक कार्यकर्ता सभी विरोध कर रहे हैं।
'यू पी में का बा!' पर पुलिस का नोटिस..!#Nehasinghrathore #up @Uppolice @myogiadityanath @myogioffice #democracy pic.twitter.com/szZUsqvRCu
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) February 21, 2023
पत्रकार अजीत अंजुम ने कहा-नेहा सिंह राठौर के गाने से इतना इतना क्यों बौखला गई यूपी पुलिस? यूपी में का बा … गाने पर #Nehasinghrathore को नोटिस क्यों ? योगी राज में अब गाने पर भी होगी पुलिसिया कार्रवाई ? बोलता हिंदुस्तान ने लिखा-यूपी में ‘बुलडोजर बाबा’ गीत गाने पर नेहा सिंह राठौर को पुलिस ने नोटिस भेजा क्या अब गीत गाने पर भी जेल में डाल दिया जाएगा ?
नेहा को पुलिस नोटिस दिए जाने का राजनीतिक दलों ने भी विरोध किया है। समाजवादी पार्टी ने कहा-यूपी में का बा लोकगायन से BJP सरकार को आईना दिखाने वाली लोकगायिका नेहा सिंह राठौर को BJP शासित योगी सरकार ने पुलिस का नोटिस भेजा है निश्चित ही BJP सरकार का चेहरा बदसूरत ,क्रूर तथा वहशी है इसीलिए ये सरकार आईने से डरती है और आईना दिखाने वालों को नोटिस/जेल भेजती है। शर्म करे BJP।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा-यूपी में का बा, यूपी में झुठ्ठे केसों की बहार बा, यूपी में गरीब-किसान बेहाल बा, यूपी में पिछड़े-दलितों पर प्रहार बा, यूपी में कारोबार का बंटाधार बा, यूपी में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार बा, यूपी में बिन काम के बस प्रचार बा, यूपी में अगले चुनाव का इंतज़ार बा, यूपी में अगली बार भाजपा बाहर बा।
राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा-आपातकाल में भी इतनी ज्यादती नहीं होती थी- “यूपी में का बा?” तो बीजेपी सरकार ने उनके घर पुलिस के हाथों नोटिस भिजवा दिया…। एक लोकगायिका की आवाज से इतना डर गई बीजेपी? शर्मनाक। बेहद शर्मनाक है ये।
जिंदा जलाने के आरोपी के समर्थन में पहले जुलूस, अब महापंचायत