बिहार में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। कोई दिन और कोई रात ऐसा नहीं बीत रहा, जब अपराधियों की गोली से कोई-न-कोई परिवार उजड़ रहा। दिन में वकील की हत्या करने के बाद सोमवार को बेगूसराय में दिन दहाड़े अपराधियों ने दो लोगों को गोलियों से भून दिया। घटना में एक की मौत हो चुकी है और दूसरे की स्थिति गंभीर है।
घटना बेगूसराय के लोहिया नगर थाना क्षेत्र के बाघा दुर्गा स्थान के निकट हुई। दिन-दहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाका थर्रा गया। डर के मारे दुकानें बंद हो गई। घटना में छोटे महतो के बेटे 35 वर्षीय अमित महतो की मौत हो गई है। एक दूसरा युवक निंबू कुमार की स्थिति गंभीर है। फायरिंग के बाद अपराधी आराम से भाग निकले।
घटना स्थल पर डीएसपी सुबोध कुमार पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने कहा कि अमित और निंबू दोनों बाघा स्थान के पास बैठे थे, तभी मुंह बांधे बाइक से अपराधी आए और गोली मार कर फरार हो गए।
इधर, पटना में अधिवक्ता हत्याकांड के बाद से वकीलों में रोष है। पटना के कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने वकील हत्याकांड के जिम्मेदार अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए एसआईटी गठित करने की मांग की है।
इधर राजद सहित अन्य विपक्षी दलों ने राज्य सरकार को घेरा और कहा डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है। जनता इस बार चुनाव में सबक सिखाएगी। जवाब में उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि राज्य में अब बुलडोजर चलेगा। अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।