बेटियों को वेश्यावृत्ति में धकलनेवाले को BJP ने दिया टिकट : कांग्रेस

कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने BJP पर बड़ा आरोप लगाया है। कहा कि मेघालय में बेटियों को वेश्यावृत्ति में धकलनेवाले को BJP ने दिया टिकट। कहे तो क्या कहे BJP?

बर्नार्ड मारक

मेघालय में 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव है। भाजपा और कांग्रेस सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं। चुनावी सरगर्मी तेज है। इस बीच कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने मेघालय की बेटियों को वेश्यावृत्ति में धकलने वाले व्यक्ति को चुनाव में प्रत्याशी बनाया है। मालूम हो कि भाजपा ने बर्नार्ड मारक (Bernard N Marak) को पार्टी प्रत्याशी बनाया है।

मारक भाजपा के नेता हैं। पिछले साल जुलाई में मेघालय पुलिस ने उनके फॉर्म हाउस पर छापा मारा था। पुलिस ने छह यवतियों को मुक्त कराया था। यहां से पुलिस ने 73 लोगों को गिरफ्तार किया था। इसके साथ ही 500 पैकेट गर्भनिरोधक तथा आपत्तिजनक सामग्री बरामद की थी। इस घटना की देशभर में निंदा हुई थी। अब सेक्स रैकेट चलाने के आरोपी को टिकट दिए जाने पर कांग्रेस ने सवाल उठा दिया है। मारक को तब पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया था। भाजपा की तरफ से अब तक कोई जवाब नहीं आया है। अगर मेघालय चुनाव में मारक को टिकट दिया जाना मुद्दा बना, तो भाजपा को परेशानी हो सकती है।

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा है कि आप बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देते हैं। मेघालय की जनता और खासकर बेटियां जानना चाहती हैं कि जिस पर पॉक्सो (POCSO) Act के तहत मामला चल रहा है, उसे टिकट देकर सम्मानित क्यों किया? पुलिस ने पिछले साल मारक के तुरा स्थित फॉर्म हाउस से छह नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया था। मारक पर वेश्यालय चलाने का आरोप था। बाद में उसे उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया था। वह नवंबर से बेल पर बाहर है।

कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने मेघालय की राजधानी शिलांग में भाजपा और एनपीपी के पांच साल के कुशासन पर जम कर हमला बोला। उनके आरोप से मेघालय की राजनीति में भूकंप आ गया है। देखना है कि कांग्रेस मारक के मुद्दे को किस प्रकार चुनावी मुद्दा बनाती है तथा भाजपा किस प्रकार बचाव करती है।

अबतक ऐसी चुनावी रैली आपने नहीं देखी होगी, देखिए वीडियो

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427