भागलपुर : 36 इंच का दूल्हा, 34 इंच की दुल्हन, सेल्फी लेने उमड़े लोग

भागलपुर में एक अनूठी शादी हुई। दूल्हे का कद 36 इंच है और दुल्हन की लंबाई केवल 34 इंच है। शादी को देखने उमड़े लोग। सबने दीं प्यार भरी शुभकामनाएं।

दीपक कुमार ठाकुर, बिहार ब्यूरो चीफ

भागलपुर। कहते हैं, जोड़ियां आसमान में बनती हैं और धरती पर मिलती हैं. बिहार के भागलपुर में एक ऐसी ही जोड़ी ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. इस अनोखी शादी में बिन बुलाए हजारों की संख्या में मेहमान शामिल हुए. इतना ही नहीं लोगों ने दूल्हा और दुल्हन के साथ सेल्फी भी ली और दोनों को सफल दांपत्य जीवन के लिए शुभकामनाएं भी दीं. यह शादी इसलिए बेहद खास रही क्योंकि दूल्हा 36 इंच और दुल्हन 34 इंच की थी. पूरे इलाके में शादी की जमकर चर्चा हो रही है.

24 साल की दुल्हन ममता नवगछिया के अभिया बाजार किशोरी मंडल उर्फ गुजो मंडल की बेटी है. मसारू निवासी बिंदेश्वरी मंडल का पुत्र मुन्ना भारती 26 वर्ष का है. दूल्हा और दुल्हन भागलपुर जिले के रहने वाले हैं. दरअसल, यह शादी इसलिए बेहद खास इसलिए हो गई क्योंकि 36 इंच के मुन्ना को उसकी लाइफ पाटनर मिल गई. 34 इंच की ममता के साथ मुन्ना की जोड़ी देखते ही बन रही थी. मौके पर मौजूद हर इस जोड़ी को अपने कैमरे में कैद कर रहा था.

न जासूस, न राजदूत, भक्तों का पकड़ा गया झूठ

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464