Twitter की जातिवादी व धार्मिक भेद भाव के रवैये के बाद Bhim Army ने उसके दफ्तर पर धावा बोला और ताला लगा डाला जिसके बाद घंटों काम बंद रहा.
दर असल Twitter पर यह आरोप लगते रहे हैं कि वह मनुवादी व जातिवादी रवैया रखता है और बहुजन समाज के ट्विटर यूजर्स का अकाउंट सस्पेंड कर देता है जबकि धार्मिक व जातीय उन्माद फैलाने वालों का वह समर्थन करता है.
कबिले जिक्र है कि पिछले दिनों पैगम्बर मोहम्मद के खिलाफ ट्विटर परअभियान चलाया गया था. पैगम्बर के खिलाफ चले इस अभियान में शामिल लोगों के ट्विट को ट्विटर ने अपनी गाइड लाइन और कम्युनिटी स्टैंडर्ड के विपरीत नहीं माना और घृणा को बढ़ावा दिया जाता रहा. इसी तरह का एक हैशटैग #JaiBhim_JaiGobar चलाया गया जो बाबा साहब का अपमान था. जबकि बहुजन समाज के हजारों लोग जो सामाजिक न्याय और नाइंसाफी के खिलाफ मर्यादित भाषा में आवाज उठाते हैं उनके अकाउंट को ट्विटर समय समय पर ब्लाक या सस्पेंड करता रहता है.
यह भी पढ़ें- दिलीप मंडल का अकाउंट हुआ सस्पेंड तो #RestoreDilipMandal से थर्रा उठा ट्विटर
ट्विटर के इस रवैये के खिलाफ पिछले तीन दिनों से बहुजन चेतना और सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष करने वालों ने ट्विटर के खिलाफ मुहिम छेड़ी और इन तीन दिनों में #ब्रह्मणवादीट्विटर और ##Muslim-Virodhi-Twitter हैशटैग पर हजारों लोगों ने ट्विट किया और ये दोनों हैशटैग अलग अलग समय में टॉप ट्रेंड करते रहे.
यह भी पढ़ें- नफरत भड़काने वालों का पोषक Twitter के खिलाफ चला महाभियान #Muslim_Virodhi_Twitter हुआ टॉप ट्रेंड
Twitter के इस पक्षपाती रवैये के कारण पिछले चार दिनों से उसके खिलाफ बहुजन समाज में बगावत के सुर देखने को मिल रहे हैं. इसी क्रम में CastiestTwitter, #ब्रह्मणवादीट्विटर जैसे हैश टैग भी ट्रेंड किये गये
दर असल ट्वीटर ने दिलीप मंडल व रतन लाल जैसे बहुजन लेखकों का अकाउंट सस्पेंड कर दिया था.
इसके कारण भीम आर्मी ने चेतावनी दी थी कि वह मुम्बई में ट्विटर के दफ्तर पर ताला जड़ेगी.
भीम आर्मी की मुंबई इकाई ने सोमवार को मुंबई स्थित ट्विटर के ऑफिस पर ताला लगा दिया। इसके बाद पुलिस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर ले गई। इस मामले पर भीम आर्मी के कुश अंबेडकरवादी ने जानकारी दी है, ‘पुलिस प्रशासन और ट्विटर के अधिकारियों ने भीम आर्मी के एक डेलिगेशन को बातचीत के आमंत्रित किया है भीम आर्मी की टीम ट्विटर के अधिकारियों के साथ बातचीत करती हुई भीम आर्मी ने ट्विटर के अधिकारियों को बोल दिया है कि जातिवादी रवैया हम नही चलने देंगे।