बिहार बोर्ड ने लड़की को बना दिया लड़का और फिर…
बिहार बोर्ड की गलती के कारण एक छात्रा लड़को के सेंटर पर अकेली परीक्षा देने को मजबूर है। यह अजीब मामला मधुबनी जिले का है। परेशान है छात्रा।
दीपक कुमार ठाकुर, मधुबनी
पिछले वर्ष मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में कदाचार को लेकर देशभर में चर्चित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति,पटना की एक बार फिर बड़ी लापरवाही उजागर हुई है. बीएसईबी ने इंटर की एक छात्रा के एडमिट कार्ड में मेल लिख दिया, जिसके कारण परीक्षा केंद्र पर तमाम छात्रों के बीच एकलौती छात्रा इंटर की परीक्षा दे रही है. इससे उस छात्रा की परेशानी समझी जा सकती है। वह इस परेशानी के कारण प्रश्नों पर खुद को केंद्रित कर पाने और सही ढंग से उत्तर लिखने में भी परेशानी महसूस कर रही है।
मामला मधुबनी जिलो का है। मधुबनी जिला के टेकनाथ+2 उच्च विद्यालय कुशेश्वरस्थान,रहिका में बोर्ड की गलती से मेल लिखे जाने के कारण यह छात्रा इंटर की परीक्षा दे रही है,जहां उसके अलावा अन्य सभी परीक्षार्थी छात्र हैं.जबकि चांदनी कुमारी के राम निरंजन इंटर कॉलेज की सभी छात्राएं बेनीपट्टी अनुमंडल स्थित परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा दे रही है.
मधुबनी जिला के राम निरंजन इंटर महाविद्यालय रामपुर,मधवापुर की चांदनी कुमारी नाम की छात्रा के एडमिट कार्ड पर बोर्ड की तरफ से उसका लिंग महिला के बजाये पुरुष बताते हुए उसे लडकों के परीक्षा केंद्र पर भेज दिया गया.
वहीं लड़कों के सेंटर पर एकलौती महिला परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा दे रही चांदनी कुमारी का कहना है कि उसे बोर्ड की इस कारगुजारी के बारे में पता ही नहीं था, नतीजतन वह लड़को के सेंटर पर परीक्षा दे रही है .उसका यह भी कहना है कि सेंटर पर अकेली महिला परीक्षार्थी होने के कारण उसके अंदर काफी घबराहट हो रही है और इस कारण वह ठीक से अपनी परीक्षा भी नहीं दे पा रही है.