चमकी बीमारी से मरे बच्चों के परिजनों को मिलेंगे 4-4 लाख रुपये, अब तक 90 बच्चों की गयी है जान

चमकी बीमारी से मरे बच्चों के परिजनों को मिलेंगे 4-4 लाख रुपये, अब तक 90 बच्चों की गयी है जान

मुजफ्फरपुर में एईएस ( जापानी एनसेलाइटिस) या चमकी बीमारी से हुई बच्चों की मृत्यु पर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने इस भयंकर बीमारी से मृत हुए बच्चों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से शीघ्र ही चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिए हैं.

इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन एवं चिकित्सकों को इस भयंकर बीमारी से निपटने के लिए हरसंभव कदम उठाने के निर्देश दिए हैं, साथ ही ए ई स से पीड़ित बच्चों के ज़ल्द स्वस्थ होने के लिये ईश्वर से प्राथना की है ।

गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर के इलाके में जून महीने में बरसात से पहले लगग हर सला मासूम बच्चे एक ऐसे बुखार की चपेट में आ जाते हैं जिसका इलाज संभव नहीं हो पाता नतीजतन उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ती है.

इस बार अब तक 90 बच्चों की जान चली गयी है.

इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य़ मंत्री हर्षवर्द्धन मुजफ्फरपुर आ कर इस बीमारी का जायजा लेने वाले हैं.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464