बिहार चुनाव से पहले 4 IPS अधिकारीयों का तबादला
बिहार विधान सभा चुनाव के करीब आते ही अधिकारीयों का ट्रांसफर हो रहा है. आज भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के चार अधिकारीयों का तबादला किया गया है.
बिहार में कई आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। आज गृह विभाग ने जिन चार आईपीएस अधिकारीयों के तबादले की अधिसूचना जारी की है उनमे एक महिला आईपीएस भी शामिल है.
Bihar Election से पहले 17 IPS अधिकारियों का फेरबदल
तीन आईपीएस को जिले में भेजा गया है वहीं महिला आईपीएस को आर्थिक अपराध शाखा में भेजा गया है।
चुनावी झांसा:आधे-अधूरे ISBT का उद्घाटन करने को बेताब नीतीश
बिहार सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक बेतिया (Bettiah) की एसपी नताशा गुड़िया को पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध इकाई पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है।
नीरज कुमार सिंह एसपी सिटी मुजफ्फरपुर को बक्सर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक बक्सर उपेन्द्र वर्मा को पुलिस अधीक्षक पश्चिम चंपारण बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध इकाई राजेश कुमार को पुलिस अधीक्षक नगर मुजफ्फरपुर के पद पर पदस्थापित किया गया है।