इस बार बिहार में इंडिया गठबंधन विधानसभा चुनाव की तैयारी बहुत ही संगठित तरीके से कर रहा है। गठबंधन का साझा चुनावी घोषणापत्र तैयार हो गया है। घोषणापत्र तैयार करने वाली उप समिति ने तय समय से पहले ही अपना काम पूरा कर लिया है। हालांकि इसे अभी जारी नहीं किया गया है। घोषणापत्र को गठबंधन के चेयरमैन तेजस्वी यादव के पास भेज दिया गया है। गठबंधन की समन्वय समिति में विचार के बाद इसे तेजस्वी यादव और सभी दलों के नेता मीडिया के सामने सार्वजनिक करेंगे।
नौकरशाही डॉट कॉम को मिली जानकारी के अनुसार साझा घोषणापत्र या संकल्पपत्र में युवाओं, महिलाओं, दलितों, अल्पसंख्यकों की समस्याओं को दूर करते हुए सशक्तीकरण पर जोर दिया गया है। इस सिलसिले में कई लुभावने कार्यक्रम भी है, जो एनडीए को चौंका सकता है। तेजस्वी यादव ने अब तक जितनी घोषणाएं की हैं, उन्हें शामिल करने के अलावा बहुत कुछ नया है। संकल्पपत्र तैयार करने वाली उप समिति के एक सदस्य ने कहा कि इंडिया गठबंधन का साझा संकल्प चुनाव की दिशा तय करेगा।
उधर एनडीए में कोई साझा चुनावी घोषणापत्र की अभी तक कोई तैयारी नहीं है। जदयू के एक नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार के नाम पर हम चुनाव लड़ेंगे। हमने जो कार्य किए हैं, उसे बताया जा रहा है। नाम प्रकाशित नहीं करने की शर्त पर उक्त नेता ने कहा कि एनडीए में इस बार पहले जैसी एकता नहीं है। चिराग पासवान के तेवर से जदयू में तरह-तरह की शंका है। अधिकतर का मानना है कि चिराग पासवान जदयू को कमजोर करने में लगे हैं।