बिहार के 431 रन के जवाब में सिक्किम ने बनाए 537

कोलकाता में बिहार और सिक्किम के बीच जारी रणजी मुकाबले में आज सिक्किम की टीम ने बिहार के 431 रन (पारी घोषित) के जवाब में 6 विकेट पर 537 रन बनाए।

बीसीसीआई के तत्वावधान में कोलकाता के ईडेन गार्डन में खेले जा रहे बिहार और सिक्किम के बीच रणजी ट्रॉफी मुकाबला में बिहार ने 431 रन पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी। जिसके जवाब में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक सिक्किम ने 6 विकेट 537 रन बनाए। इस तरह सिक्किम की टीम ने बिहार टीम के खिलाफ 106 रन की बढ़त हासिल कर ली है।

बीसीए मीडिया कमेटी के संयोजक सह प्रवक्ता कृष्णा पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कोलकाता के ईडन गार्डन में बिहार और सिक्किम के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मुकाबला के तीसरे दिन आज सिक्किम के टीम ने तीन विकेट पर बनाए गए 138 रन से आगे खेलना शुरू किया। कल के नाबाद बल्लेबाज लियान खान के 65 रन और कप्तान क्रांथि के नाबाद 56 रन की अर्धशतकीय पारी से आगे खेलना शुरू किया।

नियान खान 75 रन के योग पर अभिजीत साकेत का शिकार बने और सुमित कुमार ने 56 रन अर्धशतकीय पारी खेली। जबकि कप्तान क्रांथि ने एक मोर्चा संभाले रखा और 32 चौके और 5 छक्के के सहारे नाबाद 269 रनों की शानदार पारी खेली जिसका साथ विकेटकीपर बल्लेबाज आशीष थापा ने 100 रन की नाबाद शतकीय पारी खेलकर निभाया। इस तरह इस रणजी मुकाबले में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक कुल 6 विकेट पर 537 रनों का स्कोर खड़ा किया और पहली पारी के आधार पर बिहार से 106 रन की बढ़त हासिल कर चुकी है।

बिहार के गेंदबाज अभिजीत साकेत ने तीन विकेट चटकाए। जबकि हर्ष विक्रम सिंह, मलय राज और कप्तान आशुतोष अमन को 1-1 एक सफलता हाथ लगी। कल मैच के चौथे और आखिरी दिन सिक्किम के टीम 6 विकेट पर 537 रन से आगे खेलना शुरू करेगी।

रशियन प्लेयर ने जो किया, भारतीय प्लेयर कभी सोच भी नहीं सकते

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464