बिहार के IPS अपना रिवाल्वर भी सुरक्षित नहीं रख पा रहे, हो गई चोरी

बिहार के IPS विकास वैभव का अपना रिवाल्वर उन्हीं के घर से चोरी हो गया। आईपीएस के घर में घुसा चोर। रिवाल्वर के साथ 25 गोलियां भी ले गया चोर।

अजीब बात है। जिनके कंधों क्राइम कंट्रोल की जिम्मेदारी है, उन्हीं के घर चोरी हो गई। बिहार के आईपीएस विकास वैभव के घर से रिवाल्वर की चोरी हो गई। चोर रिवाल्वर के साथ 25 गोलियां भी ले गया। अब तक मिल रही जानकारी के अनुसार चोरी में एक होमगार्ड के बेटे का हाथ हो सकता है। वह होमगार्ड का जवान आईपीएस के घर पर ही नियुक्त है। उसका नाम वीरेंद्र डोम है। उसके बेटे का नाम सूरज बताया जा रहा है।

रिवाल्वर चोरी की जानकारी मिलने के बाद आईपीएस विकास वैभव ने थाने को जानकारी दी। उनके आवेदन के आधार पर गर्दनीबाग थाने में रिवाल्वर चोरी से संबंधित मामला दर्ज किया गया। चोर ने रिवाल्वर, 25 गोलियों के अलावा दो मैगजिन की भी चोरी की है।

आईपीएस विकास वैभव के आवेदन पर मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए होमगार्ड जवान के बेटे सूरज को हिरासत में ले लिया। इसके बाद उससे पूछताछ की गई। पुलिस के अनुसार सूरज ने आीपीएस का रिवाल्वर अपने दोस्त सुमित को बेच दिया है। खबर लिखे जाने तक पुलिस हथियार बरामद नहीं कर पाई है। पुलिस हथियार बरामद करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

रिवाल्वर की चोरी दो दिन पहले गुरुवार को की गई। होमगार्ड जवान का बेटा सूरज आईपीएस विकास वैभव के घर में सफाई का कार्य करता है। पुलिस के अनुसार सफाई के दौरान ही सूरज ने आईपीएस के रिवाल्वर हर हाथ साफ कर लिया। इधर, चोरी के आरोपित सूरज को हिरासत में कई बार मिर्गी के दौरे पड़ चुके हैं। इसके बावजूद पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। मामला किसी आईपीएस के घर चोरी का है, इसलिए पूरा महकमा रिव्लावर की बरामदगी में लगा है। देर होने पर पुलिस की बदनामी हो सकती है। सोशल मीडिया में भी यह खबर वायरल हो गई है।

छोटे मोदी को जानकी मंदिर याद है, भूल गए संविधान दिवस

By Editor