बिहार में नौकरी पर नौकरी, शिक्षक भर्ती-2 का एलान, 10 से आवेदन
बिहार में नौकरी पर नौकरी, शिक्षक भर्ती-2 का एलान, पांच से आवेदन। रविवार पांच नवंबर से निबंधन शुरू होगा। बीपीएससी चेयरमैन अतुल प्रसाद ने किया एलान।
बिहार में शिक्षक भर्ती का दूसरा फेज कल रविवार, 5 नवंबर से शुरू हो रहा है। कल से निबंधन का कार्य शुरू हो गा। इसके बाद 10 नवंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। निबंधन और आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 14 नवंबर है। इसके बाद विलंब शुल्क देना होगा। विलंब शुल्क के साथ 17 नवंबर तक निबंधन कराया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 नवंबर को समाप्त होगी। इस बात की घोषणा शनिवार को बीपीएससी चेयरमैन अतुल प्रसाद ने की। उन्होंने कहा कि पहले फेज में अभ्यर्थियों को हुई परेशानी से दूसरे फेज में कुछ बदलाव भी किया गया है। अब अभ्यर्थियों की परीक्षा दो दिन नहीं, बल्कि एक ही दिन होगी। इससे अभ्यर्थियों को रात में रुकने की परेशानी नहीं होगी।
उन्होंने यह भी बताया कि इस बार परीक्षा में 50 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनमें 30 क्लाविफाइंग नेचर के होंगे। अगर मेरिट में टाई होगा, तो डेट ऑफ बर्थ को आधार बनाया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार BPSC शिक्षक नियुक्ति परीक्षा फेज-2 में कुल 69706 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति होगी। इनमें कक्षा 6-8 में 31682 पद, कक्षा 9-10 में 18877 पद, कक्षा 11-12 में 18577 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति होगी। कक्षा 9-10 में 270 पद पर विशेष शिक्षकों की नियुक्ति होगी।
इसी केे साथ जिन अभ्यर्थियों को पहले फेज में सफलता नहीं मिली, उनके लिए यह दूसरा मौका होगा। इसमें वे आवेदन करके फिर से शिक्षक बनने का मौका हासिल कर सकते हैं। शिक्षक भर्ती फेज 2 की घोषणा पहले फेज की नियुक्ति के तीन दिन बाद ही आने से बिहार के युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है। सोशल मीडिया में बिहार सरकार की इस भर्ती प्रक्रिया का चौतरफा स्वागत किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ में भाजपा ने जारी किया मोदी गारंटी, 500 में गैस सिलिंडर