Bihar Panchayat Chunav Postponed: बिहार में विकराल होते कोरोना संकट के बीच बिहार चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव टाल दिया है.
यह फैसला बुधवार को बिहार निर्वाचन आयोग ने लिया है. इसके साथ ही 22, 23 और 24 अप्रैल को होने वाले निर्वाची अधिकारियों के प्रशक्षण कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया गया है.
बिहार के सभी जिलों के डीएम सह निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी गई है. 15 दिनों बाद स्थिति की समीक्षा के बाद बिहार पंचायत चुनाव के बाबत कोई फैसला लिया जाएगा.
इस संबंध में बिहार निर्वाचन आयोग ने तमाम डीएम को लिख पत्र में इसकी जानकारी दी गयी है.
तो क्या नवंबर तक टल जाएगा बिहार में पंचायत चुनाव!
गौरतलब है कि बिहार में पंचायत चुनाव की तारीखों के ऐलान में लगातार रुकावटें आ रही थीं. इससे पहले केंद्र और राज्य निर्वाचन आयोगों के बीच विशेष ईवीएम के इस्तेमाल को ले कर खीचतान चलता रहा. मामला अदालत में गया और अदालत ने इस पर अनेक बार सुनवाई स्थगित हुई. बाद में दोनों आयोगों ने मिल कर सहमति दी भी तो अब कोरोना संकट के कारण चुनाव टाल दिया गया है.
हालांकि राज्य निर्वाचन आयोग चाहता है कि चुनाव में ज्यादा विलंब न हो.