बिहार विधानसभा में पहले दिन गूंजे इजरायल विरोध नारे

बिहार विधानसभा में पहले दिन गूंजे इजरायल विरोध नारे। माले विधायकों ने शहीद स्मारक से विधानसभा तक मार्च निकाला। सदन में भी गाजा के समर्थन में नारे।

बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार को शुरू हुआ। पहले दिन गाजा पर इजरायली हमले के खिलाफ जमकर नारे लगे। भाकपा माले विधायकों ने शहीद स्मारक से विधानसभा भवन तक गाजा पर इजरायली हमले के खिलाफ प्रदर्शन किया। वे शांति कायम करने की मांग कर रहे थे। बाद में सदन के भीतर भी फिलिस्तीनी जनता के पक्ष में तथा इजरायली हमले के खिलाफ नारे लगते रहे।

माले की बिहार कमेटी के सचिव कुणाल ने इस अवसर का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें माले के सभी विधायक गाजा में निर्दोष नागरिकों के जनसंहार के खिलाफ नारे लगाते हुए विधानसभा परिसर में प्रवेश कर रहे हैं। विधानसभा सत्र के पहले दिन भाजपा जाति गणना में गड़बड़ी को मुद्दा बनाना चाहा, पर माले विधायकों ने पहले परिसर तथा बाद में सदन के भीतर गाजा पर इजरायली हमले, निर्दोष फिलिस्तिनियों के जनसंहार को जिस प्रकार जोर-शोर से उठाया, उससे सत्र के पहले दिन इजरायली हमले का प्रतिवाद ही छाया रहा। इजरायल विरोधी प्रदर्शन का नेतृत्व माले विधायक दल के नेता महबूब आलम ने किया। इसमें पार्टी के सभी विधायक शामिल थे।

मालूम हो कि माले और उससे जुड़े संगठन राज्य में लगातार निर्दोष फिलिस्तिनियों के जनसंहार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। पिछले महीने राजधानी पटना के अलावा राज्य के कई जिलों में इजरायल विरोधी प्रदर्शन हुए। अरवल में ऐसे ही एक प्रदर्शन और युद्ध विरोध सभा में पार्टी के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य भी शामिल हुए। दो दिन पहले चंपारण में खेत मजदूर सभा के प्रांतीय सम्मेलन से पहले भी युद्ध विरोधी मार्च निकाला गया। माले विधायकों ने कहा कि बिहार हमेशा से युद्ध के खिलाफ तथा शांति के पक्ष में आवाज उठाता रहा है।

गोरखपुर में कर्पूरी रैली, अखिलेश बोले गर्व से कहो नाई हमारे भाई हैं

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464