बिहारशरीफ : मुहर्रम के दिन धरती से आसमान तक रहेगी नाकेबंदी

बिहारशरीफ : मुहर्रम के दिन धरती से आसमान तक रहेगी नाकेबंदी। जिला प्रशासन ने दंगाइयों को देखते ही दबोचने की लिए की पुख्ता तैयारी। जानिए कैसे-

नालंदा जिला प्रशासन ने मुहर्रम में शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा दंगाइयों को देखते ही धर-दबोचने के लिए इस बार जबरदस्त तैयारी की है। धरती से आसमान तक नाकेबंदी की गई है। सड़क, गलियों, चौराहों तथा संवेदनशील स्थलों में पुलिस बल की तैनाती रहेगी, तो ऊपर आसमान में 10 ड्रोन कैमरे रहेंगे, जिससे पूरे शहर और गलियों तक की निगरानी की जाएगी। कहीं भी अगर दंगाइयों ने कानून को तोड़ने की कोशिश की, तो कुछ ही मिनटों में धरे जाएंगे।

https://in.bookmyshow.com/events/mushaira-kavi-samelan/ET00361648 इस लिंक पर क्लिक करके आप टिकट बुक कर सकते हैं।

नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने शुक्रवार को मुहर्रम के अवसर पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए विशेष बैठक की। इसमें जिले के पुलिस अधीक्षक भी शामिल थे। मुहर्रम के दिन 10 ड्रोन कैमरे से पूरे शहर की निगरानी के साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि प्रमुख सड़कों के सारे सीसीटीवी कैमरे चालू रहेंगे, भले ही बिजली काट दी जाए। मालूम हो कि ताजिया और साथ चल रहे लोगों की सुरक्षा के लिए जुलूस वाली सड़क की बिजली कुछ देर के लिए काटी जाती है। इस दौरान भी सीसीटीवी कैमरे काम करते रहेंगे। सभी सीसीटीवी कैमरों को चालू रखने के लिए बैटरी लगाई जा रही है। जिला प्रशासन ने पहले ही निर्णय लिया है कि मुहर्रम जुलूस के लिए आयोजकों को लाइसेंस लेना होगा।

मालूम हो कि इसी साल मार्च के अंत में रामनवमी जुलूस के दौरान सांप्रदायिक तत्वों ने आगजनी और तोड़फोड़ की थी। एक पुरानी लाइब्रेरी को जला दिया था, जिसमें सैकड़ों साल पुरानी पुस्तकें और पांडुलिपियां जल कर राख हो गई थी। हालांकि बाद में दंगा में शामिल अधिकतर सांप्रदायिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया, जो आज भी जेल में हैं। उससे सीख लेते हुए जिला प्रशासन ने मुहर्रम के अवसर पर पुख्ता तैयारी की है।

सील्ट बेल्ट जरूरी : ADG यातायात ने अपनी कार का कटवाया चालान

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464