नौकरशाही डॉट कॉम पर खबर छपने पर @BiharWithNitish ने डिलिट किया ट्वीट
बिहार विद नीतीश @BiharWithNitish ने कर्नाटक सरकार की आलोचना वाला ट्विट डिलिट कर दिया है.
अभी कुछ देर पहले नौकरशाही डॉट कॉम ने बिहार विद नीतीश@BiharWithNitish ट्विटर हैंडल से किए ट्विट के आधार पर एक खबर बनाई थी, जिसमें बिहार विद नीतीश ने कहा था कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में कोविड का टीकाकरण मुफ्त दिया जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क बिहार सरकार दे रही है, जबकि कर्नाटक में प्राइवेट अस्पताल शुल्क ले रहे हैं।
मालूम हो कि कर्नाटक में भाजपा की सरकार है।
कर्नाटक सहित कई प्रदेशों में निजी अस्पताल हर टीके का 250 रुपए वसूल रहे हैं।
जदयू ने टीके के लिए राशि वसूलने वाले राज्य में सिर्फ कर्नाटक का उदाहरण दिया है, जहां भाजपा की सरकार है। इस संदेश को लाइक करनेवालों में जदयू के प्रवक्ता संजय कुमार झा शामिल हैं। खुद जदयू ने भी इस सूचना को लाइक किया है।
जदयू द्वारा भाजपा शासित कर्नाटक प्रदेश को घेरने पर अभी तक भाजपा के किसी नेता ने ट्विट नहीं किया है।
कोविड टीकाकरण पर जदयू ने भाजपा को रगड़ दिया
इस खबर के प्रकाशित होने के बाद बिहार विद नीतीश ने वह ट्विट डिलिट कर दिया है। बिहार विद नीतीश के ट्विट से संबंधित जानकारी व स्क्रीन सॉट नौकरशाही डॉट कॉम ने अपने पास सुरक्षित रखी है।