बिलकिस गैंगरेप : सभी ब्राह्मण हैं, अच्छे संस्कारवाले, इसलिए छोड़ा
बिलकिस गैंगरेप के अपराधियों की सजा माफ करने पर गोधरा के भाजपा विधायक ने कहा कि वे सभी ब्राह्मण हैं। अच्छे संस्कारवाले हैं, इसीलिए सजा माफ की।
गुजरात की बिलकिस बानो गैंगरेप और सात लोगों की हत्या के मामले में जेल में बंद अपराधियों की सजा माफ करने के मामले में भाजपा विधायक के बयान से बवाल हो गया है। गोधरा के भाजपा विधायक सीके राउलजी ने साफ तौर पर रेपिस्टों का बचाव करते हुए कहा कि कई बार लोग दूसरों को फंसाने के लिए भी केस में नाम डाल देते हैं। रेप और हत्या के अपराधियों के बारे में भाजपा विधायक ने कहा कि वे सभी ब्राह्मण हैं। ब्राह्मण अच्छे संस्कारवाले होते हैं। जेल के अंदर उनका व्यवहार अच्छा था। जेल जाने से पहले भी उनका व्यवहार ठीक था। जेल के पहले और जेल के अंदर के व्यवहार को देखते हुए उनकी सजा माफ की गई। भाजपा विधायक ने ये बातें मोजो स्टोरी से इंटरव्यू में कही। आप भी देखिए-
“They are Brahmins,Men of Good Sanskaar. Their conduct in jail was good": BJP MLA #CKRaulji who was on the panel that recommended release of 11 convicts who gang-raped #BilkisBano & killed her child. @ashish_ramola from the ground.
— Mojo Story (@themojostory) August 18, 2022
Full interview here: https://t.co/uyPBGyRRnr pic.twitter.com/WRWZ6PjVMh
भाजपा विधायक के इस बयान के बाद देशभर से लोग लानत भेज रहे हैं। कांग्रेस ने जबरदस्त हमला करते हुए कहा कि हर बार भाजपा वाले रेपिस्ट के बचाव में क्यों आ जाते हैं। राहुल गांधी ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरते हुए कहा-उन्नाव- भाजपा MLA को बचाने का काम। कठुआ- बलात्कारियों के समर्थन में रैली। हाथरस- बलात्कारियों के पक्ष में सरकार। गुजरात- बलात्कारियों की रिहाई और सम्मान! अपराधियों का समर्थन महिलाओं के प्रति भाजपा की ओछी मानसिकता को दर्शाता है। ऐसी राजनीति पर शर्मिंदगी नहीं होती, प्रधानमंत्री जी?
पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी ने कहा-यह कहना कि मैं ब्राह्मण हूं। अच्छे संस्कारवाले ब्राह्मण को कोई हत्यारा और रेपिस्ट कहने की हिम्मत कैसे कर सकता है- ऐसा विकृत और अश्लील बयान रेपिस्टों जैसा है। गुजरात को सोचना चाहिए कि क्या वह ऐसे ही भाजपा विधायक को वोट देंगे। मालूम हो कि ये भाजपा विधायक रेपिस्टों की सजा माफ करनेवाली कमेटी के सदस्य भी थे।
बिहार ने भाजपा की मोनोपली ध्वस्त करने की शुरुआत कर दी : मंत्री