तेजस्वी यादव ने पिछड़ों-दलितों के लिए 65 प्रतिशत आरक्षण को मुद्दा बना दिया है। वे लगातार कह रहे हैं कि भाजपा पिछड़ों के आरक्षण को खा जाना चाहती है। भाजपा आरक्षण विरोधी है। अब लगता है इसका असर होने लगा है। गुरुवार को भाजपा अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रवक्ता सहित दर्जनों नेता राजद में शामिल हो गए।

प्रदेश राजद कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में भाजपा के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रवक्ता साहू भोपाल भारती राजद में शामिल हो गए। समारोह की अध्यक्षता प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने की। इस अवसर पर पूर्व मंत्री मो इसराइल मंसुरी, विधायक मुन्ना यादव, मुकेश रौशन, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, प्रदेश महासचिव डॉ0 प्रेम कुमार गुप्ता और अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता उपेन्द्र चन्द्रवंशी उपस्थित थे।

साहू भोपाल भारती के साथ राजू कुमार साह, पंकज कुमार गुप्ता, अशोक कुमार साह, सुन्दर साह, शैलेन्द्र साह, प्रभु साह, भाजपा नेता अखिलेश पाण्डेय अन्य दलों से जिसमें सत्येन्द्र नारायण सिंह, संजय ठाकुर, पूनम देवी सहित सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने राजद की सदस्यता ग्रहण की।

राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि लालू यादव और तेजस्वी यादव ने वंचितों, गरीबों का हक दिलाया है। जहां लालू प्रसाद जी ने सामाजिक न्याय के माध्यम से लोगों को स्वर और सम्मान दिया वहीं तेजस्वी जी ने 17 महीने के कार्यकाल में नौकरी, रोजगार के साथ बिहार के विकास को एक नया आयाम दिया। साथ ही नफरत की राजनीति को समाप्त करने के लिए नौकरी और रोजगार के प्रति युवाओं को आकर्षित किया। हमसभी को मिलकर भाजपा जैसी शक्तियों और उनके साथ वाले सत्ता के स्वार्थी लोगों के खिलाफ मजबूती से लालू जी के विचार और तेजस्वी जी के कार्य को जन-जन तक पहुंचाना होगा जिससे कि गरीबों, शोषितों को हक और अधिकार मिल सके।

‘ओवैसी गैंग के कठमुल्ला’ वाले बयान पर अड़ गए मांझी, क्या ह रणनीति?

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464