भाजपा नेता आदिवासियों के सिर पर पेशाब करते हैं : राहुल
भाजपा नेता आदिवासियों के सिर पर पेशाब करते हैं : राहुल। जिसे जानवर खाना पसंद करें, वैसा अनाज आपको खिलाने की कोशिश की। आदिवासियों के झकझोरा।
राहुल गांधी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश में एक सभा को संबोधित करते हुए आदिवासियों को झकझोरा। कहा कि आप आदिवासी हैं, लेकिन भाजपा को लोग आपको वनवासी कहते हैं। आदिवासी का अर्थ होता है, जो भारत में सबसे पहले आए। यहां निवास करनेवाले सबसे पहले समूह। आदिवासी का अर्थ होता है यहां की जंगल, जमीन पर पहला अधिकार आपका है। वनवासी कह कर भाजपा के लोग आपके मूल अधिकार से आपको वंचित रखना चाहते हैं। वनवासी कह कर ये कहते हैं कि जंगल में रहनेवाले लोग। इसीलिए भाजपा के लोग आदिवासी के सिर पर पेशाब करते हैं। उन्हें कोविड के दौरान ऐसा अनाज खिलाने की कोशिश हुई, जिसे जानवर भी नहीं खाएं। मध्य प्रदेश में दो करोड़ से ज्यादा आदिवासी हैं और राज्य के 87 विधानसभा क्षेत्रों में इनका प्रभाव है।
पहले नरेंद्र मोदी जी अपने भाषणों में 'वनवासी' कहते थे।
— Congress (@INCIndia) October 10, 2023
लेकिन मैंने अपने एक भाषण में कहा- मोदी जी, आदिवासियों का अपमान मत कीजिए, उनके लिए 'वनवासी' शब्द का प्रयोग मत कीजिए।
अब वह 'आदिवासी' कहने लगे हैं, लेकिन उनके दिल में आज भी 'वनवासी' शब्द है।
हमारी नीयत साफ है। हम दिल,… pic.twitter.com/8aKtNjgCF8
राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के शहडोल में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले नरेंद्र मोदी जी अपने भाषणों में आदिवासियों को ‘वनवासी’ कहते थे। लेकिन मैंने अपने एक भाषण में कहा- मोदी जी, आदिवासियों का अपमान मत कीजिए, उनके लिए ‘वनवासी’ शब्द का प्रयोग मत कीजिए। अब वह ‘आदिवासी’ कहने लगे हैं, लेकिन उनके दिल में आज भी ‘वनवासी’ शब्द है। हमारी नीयत साफ है। हम दिल, दिमाग और जुबान से आदिवासी ही कहते हैं।
उन्होंने कहा कि संसद में मैंने जाति जनगणना की बात रखी थी और हम उसे करवाएंगे। हम BJP पर ऐसा दबाव डालेंगे कि उन्हें जाति जनगणना करवानी ही पड़ेगी। अगर वे जाति जनगणना नहीं करेंगे तो हट जाएं, हम करेंगे। छत्तीसगढ़, कर्नाटक और राजस्थान सरकार ने जाति आधारित गणना पर काम शुरू कर दिया है। मध्य प्रदेश में हमारी सरकार आते ही हम यहां भी जाति आधारित गणना कराएंगे।
राहुल गांधी ने अपने वादे फिर से दुहराए कि अगर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी, तो हर परिवार को पांच सौ रुपए में रसोई गैस मिलेगा। 100 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। हर महिला के खाते में हर महीने 15 सौ रुपए दिए जाएंगे।
नीतीश कैबिनेट : हर केंद्रीय कारा में नियुक्त होंगे मनोचिकित्सक