भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने आज इशारा किया कि संसद का मौजूदा सत्र दस दिन के लिए बढ़ाया जा सकता है ताकि 25 से अधिक लंबित विधेयक पारित कराये जा सकें।
सूत्रों ने बताया कि भाजपा संसदीय दल की मंगलवार को संसद के पुस्तकालय भवन में हुई बैठक में श्री शाह ने इस आशय का संकेत दिया। उन्होंने कहा कि 25 से अधिक विधेयक पारित कराये जाने हैं और इसके लिए संसद का सत्र दस दिन और बढ़ाना पड़ेगा। इसके लिए वे तैयार रहें।
बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, श्री शाह, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, राज्यसभा में भाजपा के नेता थावरचंद गहलोत, संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी आदि भी उपस्थित थे। बैठक में भाजपा के नये संगठन महासचिव बी एल संतोष भी शामिल हुए और सांसदों से उनका परिचय कराया गया।
बैठक में केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने हर खेत और हर घर में जल पहुंचाने के सरकार के संकल्प और उसके क्रियान्वयन के रोडमैप को लेकर एक प्रेजेंटेशन दिया। देश के विभिन्न भागों में जल की उपलब्धता की स्थिति का विवरण दिया तथा जिन देशों में पानी एकदम खत्म हो गया था, उन देशों में किस प्रकार से पानी को पुन: लाया गया, उनके प्रयोगों की जानकारी दी गयी।
सूत्रों के अनुसार श्री शेखावत ने सांसदों से अपने अपने क्षेत्र में जलसंकट के बिन्दुओं को नोट करने एवं उनके उपचार के उपायों के बारे में सुझाव देने का अनुरोध किया है।