फिल्मकार संजय लीला भंसाली की मोस्‍ट अवेटेड फिल्‍म ‘पद्मावती’ की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. अब भाजपा नेता आईके जडेजा ने इस बारे में एक बयान जारी कर संजय लाल भंसाली को दो ऑप्शन दिए. उन्होंने कहा कि फिल्म को बैन किया जाए या इसे गुजरात चुनाव के बाद रिलीज किया जाए. वहीं, उन्होंने इस बात को भी खारिज किया कि इस प्रोटेस्ट का आगामी चुनाव से कोई मतलब है.

नौकरशाही डेस्‍क

वहीं, भाजपा ने चुनाव आयोग, केंद्र सरकार और सेंसर बोर्ड को एक लेटर लिखा है, जिसमें कहा गया है कि यह फिल्म क्षत्रिय समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचा सकती है. ऐसे में फिल्म को रिलीज से पहले पार्टी के राजपूत प्रतिनिधियों को दिखाया जाए. जडेजा नेकहा कि पार्टी को रानी पद्मिनी से जुड़े तथ्यों से छेड़छाड़ किए जाने की चिंता है. इसकी वजह है कि फिल्म में रानी पद्मिनी और खिलजी के बीच इंटीमेट सीन फिल्माए जाने की खबर थी.

बता दें कि दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की यह फिल्म 1 दिसम्बर को रिलीज होगी. फिल्‍म के शूट समय से ही विवादो में है। असल विवाद तब उभरा जब शूट के दौरान फिल्‍म निर्माता संजय लीला भंसाली के साथ राजस्‍थान में करणी सेना ने दुर्व्‍यवहार और मारपीट किया था.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427