बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से राकेश सिंह के प्रकरण को लेकर सीएम नीतीश कुमार को घेरा है.  उन्‍होंने आज पटना में एक संवाददाता सम्‍मेलन के दौरान कहा कि शराब माफिया के लिये पटेल जयंती के दिन झूठ बोल गये ‘नीतीश जी’.

नौकरशाही डेस्‍क

उन्‍होंने कहा कि नीतीश कुमार जहरीला शराब बेचने के आरोपी को घर बुलाते हैं. चाय नाश्ता करने के बाद उसके साथ फोटो खिंचवाते हैं. जब फोटो वायरल हो जाता है तो कहते हैं कि मैं उसके बारे में नहीं जानता था. जिसने भी झूठ बोला है, उन पर छवि कुमार यानी सीएम को कार्रवाई करनी चाहिये. तेजस्वी ने कहा कि सीएम ने पटेल जयंती के दिन झूठ बोला लेकिन कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की.

पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि राकेश वहां आ रहा है इसकी पहले से ही नीतीश जी को जानकारी थी. लेकिन जब सोशल मीडिया पर राकेश के साथ सीएम की फोटो वायरल हुई तो छवि कुमार की छवि पर असर पड़ा तो ये कार्रवाई हुई. संवाददात सम्‍मेलन के दौरान तेजस्वी ने राकेश सिंह का एक ऑडियो सुनाया. ऑडियो में राकेश सिंह कह रहे थे कि जिला अध्यक्ष ने उन्हें फोन कर साथ में सीएम हाउस चलने को कहा था. साथ ही राकेश ने यह भी कहा कि पार्टी में सभी जानते हैं कि मैं कौन हूं.

तेजस्वी ने कहा कि इस बात से साफ है कि जदयू शराब का कारोबार करने वालों को अपनी पार्टी से जोड़ती है. उन्हें आगे बढ़ाती है. जब छवि कुमार (नीतीश कुमार) को अपनी इमेज खराब होती दिखती है तो वे कुछ जानने से इनकार कर देते हैं.

 

 

By Editor