गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने 70 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में आदिवासी मूल के आईपीएस अफसर का पीसी ब्रांडा का नाम भी शामिल है जो छोटा उदयपुर जिला के पुलिस अधीक्षक हैं.
पीसी ब्रांडा गुजरात पुलिस सेवा के डीएसपी थे और उन्हें 2007 में आईपीएस कैडर के लिए प्रोमोट किया गया था. ब्रांडा भिलोडा के रहने वाले हैं और वह इसी रिजर्व सीट से अपना भाग आजमायेंगे.ब्रांडा ने हाल ही में नौकरी से इस्तीफा दे दिया था.
ब्रांडा ने 1996 में गुजरात पुलिस सेवा ज्वाइन किया था. ब्रंडा का कहना है कि भिलोडा एक ऐसा इलाका है जहां अब तक विकास की रौशनी तक नहीं पहुंची है. उन्होंने कहा कि वह अपने क्षेत्र में विकास करने के उद्देश्य से चुनाव जीतना चाहते हैं.
भिलोडा की सीट 2012 में कांग्रेस के अनिल जोशियारा ने जीती थी. संभावना है कि ब्रांडा की टक्कर जोशियारा से होगी.
गौरतलब है कि गुजरात में पहले चरण का चुनाव 9 दिस्मबर को होना है. भाजपा ने पहली सूची में 70 उम्मीदवारों के नाम जारी किये हैं.