BPSC पेपर लीक : भोजपुर के बीडीओ सहित चार गिरफ्तार

BPSC पेपर लीक मामले में भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप झेल रही नीतीश सरकार। आज भोजपुर के बीडीओ सहित चार गिरफ्तार हुए। सरगना कौन?

बीपीएससी पेपर लीक मामले में आज आर्थिक अपराध शाखा (EOU) ने बड़हरा के BDO को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। बड़हरा के BDO जयवर्धन गुप्ता आरा स्थित कुंवर सिंह कॉलेज में बने परीक्षा केंद्र पर मजिस्ट्रेट के बतौर ड्यूटी पर थे। पहले बीडीओ को हिरासत में लिया गया था, पूछताछ के दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। बीडीओ जयवर्धन के अलावा जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें कुंवर सिंह कॉलेज के प्राचार्य सह सेंटर सुपरिटेंडेंट डॉ योगेंद्र सिंह, कुंवर सिंह कॉलेज में प्रोफेसर सह सेंटर कंट्रोल सुशील कुमार सिंह और इसी कॉलेज के प्रोफेसर अगम कुमार सहाय के नाम शामिल हैं। हालांकि अब तक माना जा रहा है कि पेपर लीक का सरगना पकड़ से बाहर है।

इस बीच आज भी बीपीएससी परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने का मामला बिहार में छाया रहा। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर अभ्यर्थियों के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। उन्होंने पर अभ्यर्थी को पांच हजार रुपए हर्जाना देने की मांग की।

मालूम हो कि बीते रविवार को बीपीएससी की परीक्षा शुरू होने से पहले ही यहां हंगामे का दृश्य था। आरा के कुंवर सिंह कॉलेज पर परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों ने धांधली का आरोप लगाते हुए परीक्षा केंद्र में खूब हंगामा किया था। अभ्यर्थियों ने परीक्षा केंद्र को मैनेज करने का आरोप लगाते हुए कापियां फाड़ डाली थीं। अभ्यर्थियों के हंगामे के कारण कॉलेज के अंदर और बाहर अफरा-तफरी का माहौल रहा। अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि आरा की तरह क्या किसी अन्य परीक्षा केंद्र पर भी सेटिंग की गई थी, मोबाइल भीतर ले जाने की छूट दी गई थी? अभ्यर्थियों में मंगलवार को भी काफी रोष देखा गया। वे पेपर लीक मामले में बड़े खिलाड़ियों को पकड़ने की मांग कर रहे थे।

‘श्रीलंका को जलता छोड़ PM झोला उठाकर उड़ गए, कूड़े में भक्त’

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464