BSSC पेपर लीक : परीक्षा रद्द होने पर असमंजस, एक हिरासत में
BSSC तृतीय स्नातक की परीक्षा का पेपर लीक होने पर हंगामा। शिक्षा मंत्री ने कहा, एग्जाम शुरू होने के घंटे भर बाद पेपर बाहर आया, नहीं कह सकते लीक।
बिहार में BSSC तृतीय स्नातक की परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद एक तरफ प्रशासन कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रहा है, वहीं परीक्षा रद्द होगी या नहीं, इसे लेकर अब तक असमंजस की स्थिति है। राज्य के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि एग्जाम शुरू होने के घंटे भर बाद परीक्षा केंद्रों से पेपर बाहर आया। इसे पेपर लीक नहीं कह सकते। इस बीच राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने मीडिया से कहा कि ऐसी घटनाओं से बिहार की छवि खराब होती है। राज्य प्रशासन को मामले में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
BSSC तृतीय स्नातक की परीक्षा दो दिनों तक दो- दो पालियों में होनी है। इस परीक्षा में राज्य के 9 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हैं। राज्य में इस तरह की वैकेंसी आठ साल के बाद आई है। अब उस पर भी ग्रहण लगता दिख रहा है। इससे पहले वर्ष 2014 में यह वैकेंसी आई थी।
आयोग के चेयरमैन रविंद्र कुमार और पुलिस के कई बड़े अधिकारी लगातार मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। जानकारी मिली है कि पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। शनिवार को दोपहर तक उससे पूछताछ जारी थी। प्रशासन ने हिरासत में लिये व्यक्ति का नाम बताने से इनकार किया है, ताकि जांच प्रभावित नहीं हो। इसके पहले BPSC की 67वीं पीटी की परीक्षा पेपर लीक होने की वजह से परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी।
बीएसएससी की परीक्षा के लिए राज्य के 38 जिलों में 528 केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा 23 और 24 दिसंबर को होनी है। इसके जरिये 2187 पदों पर भर्ती होगी। परीक्षा रद्द होगी या नहीं, इस पर अंतिम निर्णय शनिवार देर शाम तक लिये जाने की संभावना है।
2024 पर निगाहें : Tejashwi ने हर विधायक को दिया खास टास्क