CBSE Result : रिजल्ट आ गया, पर नहीं जारी होगी मेरिट लिस्ट
CBSE Result आ गया, लेकिन इस बार बोर्ड मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा। 12 वीं में पटना जोन के 91.20 स्टूडेंट्स को सफलता मिली है। देश में 92.7 प्रतिशत पास।
आज शुक्रवार को सीबीएसई 10 वीं और 12 वीं का रिजल्ट प्रकाशित हो गया। 12 वीं में पटना जोन के 91.20 स्टूडेंट्स पास हुए, जो राष्ट्रीय औसत से लगभग एक प्रतिशत कम है। देश में 12 वीं में 92.7 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए। 94.40 per cent 10 वीं में पास हुए। इस बार बोर्ड मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा। बोर्ड ने छात्र-छात्राओं में नकारात्मक प्रतिद्वंदिता (unhealthy competition) न बढ़े, इसलिए ऐसा निर्णय लिया है। बोर्ड ने छात्र-छात्राओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी भी नहीं दिया है।
परीक्षा नियंत्रक सन्याम भारद्वाज ने कहा कि बोर्ड ने वर्ष 2020 तथा 2021 में भी मेरिट लिस्ट जारी नहीं किया था। तब कोविड के कारण रिजल्ट वैकल्पिक मूल्यांकन के आधार पर दिए गए थे। पिछले निर्णयों के आधार पर ही कोई मेरिट लिस्ट नहीं जारी की जाएगी।
पटना जोन में इस बार 12वीं में 91.20 फीसदी स्टूडेंट्स को कामयाबी मिली है। जोन से कुल 94 हजार 495 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें 86 हजार 181 (91.20 प्रतिशत ) स्हुटूडेंट्एस पास हुए हैं। इसमें बिहार से 90.46 फीसदी और झारखंड से 92.29 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए है।
रिजल्ट का विवरण इस प्रकार है-
कुल पंजीयन – 56789
छात्र की संख्या – 36341
छात्राओं की संख्या – 20448
परीक्षा में शामिल कुल परीक्षार्थी – 55969
छात्र की संख्या – 35708
छात्राओं की संख्या – 20261
उत्तीर्ण परीक्षार्थी की संख्या – 56529
छात्र की संख्या – 31855
छात्रा की संख्या – 18774
पटना जोन का रिजल्ट
कुल पंजीयन – 95525
छात्र की संख्या – 59365
छात्राओं की संख्या – 36160
परीक्षा में शामिल कुल परीक्षार्थी – 94495
छात्र की संख्या – 58568
छात्राओं की संख्या – 35927
उत्तीर्ण परीक्षार्थी की संख्या – 86181
छात्र की संख्या – 52674
छात्रा की संख्या – 33507
रिजल्ट के बाद एक-दूसरे को बधाई देने का सिलसिला चल रहा है।
बिहार में वज्रपात से अबतक 161 की मौत, भागलपुर में सर्वाधिक